Sanju Samson : संजू सैमसन बांग्लादेश के सामने 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन तो फैंस ने गौतम गंभीर को किया ट्रोल, कहा - उनके चक्कर में...

Sanju Samson : संजू सैमसन बांग्लादेश के सामने 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन तो फैंस ने गौतम गंभीर को किया ट्रोल, कहा - उनके चक्कर में...
संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson, IND vs BAN : संजू सैमसन दिल्ली में रहे फ्लॉप

Sanju Samson, IND vs BAN : संजू के सस्ते में आउट होने से भड़के फैंस

Sanju Samson, IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को ओपनर के तौरपर नया रोल दिया गया. लेकिन पहले मैच में 29 रन बनाने के बाद संजू सैमसन का बल्ला जब दूसरे मैच में भी खामोश रहा तो फैंस का गुस्सा गौतम गंभीर पर बरसा. दिल्ली के मैदान में संजू सात गेंदों में दो चौके से 10 रन बनाकर चलते बने. जिससे फैंस ने सोशल मीडिया में जस्टिस फॉर संजू सैमसन के नाम की मुहीम भी चला दी. 

 

संजू सस्ते में हुए आउट 


दरअसल, संजू सैमसन अपने करियर में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए उनको धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई. इसलिए संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पारी के दूसरे ओवर में ही अपना विकेट फेंककर चलते बने. जिससे संजू सिर्फ 10 रन ही बना सके और फैंस का गुस्सा जमकर बरसा.  

जस्टिस फॉर संजू सैमसन 

संजू सैमसन के जल्दी आउट होने पर एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि गौतम गंभीर के ओपनिंग में तेजी से खेलने वाले इंटेंट के चक्कर में संजू आउट हुए. वह उनके जाल में फंस गए. जस्टिस फॉर संजू सैमसन. वहीं अन्य यूजर ने भी जस्टिस फॉर संजू सैमसन लिखकर एक्स हैंडल पर मुहीम चला दी. 

 

 

संजू सैमसन को वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका 


संजू सैमसन की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के साथ वह चैंपियन बनकर लौटे थे. लेकिन संजू को वर्ल्ड कप के दौरान के भी मैच खेलने के मौका नहीं मिला था. इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर संजू ने तीन मैचों में से एक में 58 रन की पारी खेली थी. जबकि श्रीलंका दौरे पर दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे. अब संजू सैमसन फिर से मिलने वाले मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. जबकि उनके चक्कर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौरपर जितेश शर्मा बेंच में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.