'मयंक ने अब तक 150 की रफ्तार नहीं छुई है', तमीम इकबाल ने उठाए भारतीय गेंदबाज पर सवाल तो कार्तिक ने मुंहतोड़ जवाब देकर कर दी बोलती बंद

'मयंक ने अब तक 150 की रफ्तार नहीं छुई है', तमीम इकबाल ने उठाए भारतीय गेंदबाज पर सवाल तो कार्तिक ने मुंहतोड़ जवाब देकर कर दी बोलती बंद
India's Mayank Yadav (2L) celebrates with teammates after taking the wicket of Bangladesh's Mahmudullah

Highlights:

मयंक यादव लगातार अच्छी स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं

ऐसे में कमेंट्री के दौरान मयंक के सवाल पर कार्तिक ने तमीम इकबाल को चुप करवा दिया

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी धांसू गेंदबाजी और स्पीड के लिए जाने जाने वाले मयंक यादव ने भारत के लिए डेब्यू कर लिया है और अब ये गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. मयंक ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 150 की रफ्तार छुई थी. वहीं आईपीएल में वो 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. हालांकि मयंक ने उस दौरान बेहद कम मैच खेले थे और चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब जाकर उनकी टीम के भीतर एंट्री हुई है. 

मयंक ने ग्वालियर में पहले टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान इस खिलाड़ी ने एक मेडन ओवर भी फेंका था और फिर अपना पहला टी20 विकेट लिया था. मयंक ने महमुदुल्लाह को आउट किया था. मयंक ने इस मैच में 149 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं दिल्ली में भी उन्होंने 145 की रफ्तार से ज्यादा गेंद फेंकी. लेकिन वो 150 की रफ्तार की आगे की गेंद नहीं फेंक पाए.

इस बीच दूसरे टी20 मकाबले में बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने कमेंट्री में कहा कि मयंक यादव ने अब तक सीरीज में 150 की रफ्तार नहीं छुई है. इसपर मुरली कार्तिक ने तंज कसा और कहा कि बांग्लादेश की टीम ने भी 150 नहीं छुआ है. 

बता दें कि ग्वालियर के मैदान पर बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर ही ढेर हो गई थी. वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में टीम 9 विकेट गंवा 135 रन ठोके. टीम यहां 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मयंक ने इस दौरान एक विकेट हासिल किया था और जाकिर को 1 रन पर आउट कर दिया था.

क्या बॉर्डर गावस्कर खेलेंगे मयंक?


मयंक के प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन पूर्व भारतीय पेसर आरपी सिंह ने कहा कि फिलहाल मयंक को इतना बड़ा मौका देना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए क्योंकि उनके जैसा गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में कामयाब हो सकता है.