टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज व्हाइटवॉश के बाद बेहद खुश दिखे. टीम ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया. ऐसे में जीत के बाद सूर्य ने खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की. इस दौरान सूर्य ने पूरी टीम और कोच गौतम गंभीर की भी तारीफ की. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवा 297 रन ठोके. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 264 रन पर ढेर हो गई.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, हमने एक टीम के तौर पर काफी कुछ हासिल किया है. मैं हमेशा से ही नि:स्वार्थ क्रिकेटर्स चाहता था. हम एक दूसरे की सफलता एंजॉय करना चाहते हैं. हमने खूब मस्ती भी की. कोई भी टीम से बड़ा नहीं है. हम काफी ज्यादा फ्लेक्सिबल होना चाहते हैं जिससे हर कोई अपना योगदान दे सके. इस सीरीज में वो सबकुछ देखने को भी मिला जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. मैं यहां अच्छा व्यवहार रखना चाहता हूं और सभी के साथ एक ही तरह का बर्ताव करना चाहता हूं.
गौतम गंभीर का भी लिया नाम
सूर्यकुमार यादव ने यहां गौतम गंभीर का भी नाम लिया और कहा कि जब हम श्रीलंका गए थे और इस सीरीज की शुरुआत में हमें गौती भाई ने पहले ही कह दिया था कि टीम से बड़ा कोई नहीं है. अगर आप 99 या 49 रन के स्कोर पर हैं और अगर आपको लगता है कि टीम के मैदान के बाहर गेंद मारनी है तो आपको मारना होगा और संजू ने यही किया. मैं उसके लिए काफी ज्यादा खुश हूं.
बता दें कि मैच में संजू सैमसन ने अपना पहला टी20 शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव के 75 रन की बदौलत भारत 297 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा. भारत का ये टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. बिश्नोई और दूसरे गेंदबाजों ने अंत में बांग्लादेश की पूरी टीम को 7 विकेट और 164 रन पर रोक दिया.