'हम उस टीम से हार गए जो भारत के सामने दो दिन नहीं टिक सकी,' टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान में हड़कंप, फैंस बोले- टीम को बैन कर दो

'हम उस टीम से हार गए जो भारत के सामने दो दिन नहीं टिक सकी,' टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान में हड़कंप, फैंस बोले- टीम को बैन कर दो
India's captain Rohit Sharma (L) celebrates with teammates after the dismissal of Bangladesh's Liton Das

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया

भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है

भारत ने 8 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेली. टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और 2-0 से सीरीज जीत व्हाइटवॉश किया. बांग्लादेश वही टीम है जिसने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी थी और पाकिस्तान की धरती पर ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी. ऐसे में भारत की जीत और बांग्लादेश की हार से पाकिस्तानी फैंस बेहद ज्यादा गुस्से में हैं. फैंस यहां तक कह रहे हैं कि ये वही टीम है जो भारत के सामने दो दिन तक नहीं टिक सकी लेकिन पाकिस्तान को उसी की धरती पर हरा दिया.

 

पाकिस्तानी फैंस का हमला

बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत टीम की तरह दिख रही थी. पाकिस्तान के न तो बल्लेबाज और न ही गेंदबाज टीम के खिलाफ कुछ कर पा रहे थे. हालांकि, भारत के खिलाफ वे कमजोर दिखे खासकर उनकी बल्लेबाजी जो दो दिन के भीतर ही मुकाबला गंवा बैठे. पाकिस्तान फैंस सोशल मीडिया पर टीम पर लगातार हमला बोल रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हारने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. एक और फैन ने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से खराब स्थिति में थी. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पहले दिन केवल 35 ओवर फेंके गए, जबकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

 

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई, जिसमें मोमिनुल हक ने शतक बनाया और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. जवाब में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 285/9 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने पारी घोषित कर दी. इस इस तरह टीम इंडिया 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने वाली टेस्ट की सबसे तेज टीम बन गई.

 

जवाब में, बांग्लादेश की टीम 146 रन पर आउट हो गई, जिसमें जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. भारत को जीत के लिए 95 रन चाहिए थे, जिसे उसने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. उन्होंने 7 विकेट से मैच जीता और अपने मेहमानों पर 2-0 से जीत दर्ज की.