IND vs BAN : एक हाथ से कैच लेने वाले रोहित शर्मा नहीं बल्कि बांग्लादेश पर जीत के बाद इन 2 खिलाड़ियों को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, BCCI ने जारी किया Video

IND vs BAN : एक हाथ से कैच लेने वाले रोहित शर्मा नहीं बल्कि बांग्लादेश पर जीत के बाद इन 2 खिलाड़ियों को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, BCCI ने जारी किया Video
रोहित शर्मा और फील्डिंग कोच टी. दिलीप

Story Highlights:

IND vs BAN : रोहित शर्मा को नहीं मिला मेडल

IND vs BAN : इन दो खिलाड़ियों ने मारी बाजी

IND vs BAN : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. भारत ने चेन्नई में 280 रन से जीत दर्ज कि जबकि कानपुर टेस्ट मैच के अंतिम दो दिन में टीम इंडिया ने सात विकेट से मैच के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जहां धमाल मचाया. वहीं सीरीज के बेस्ट फील्डर का मेडल एक हाथ से कैच लेने वाले रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को दिया गया है. 

सिराज और यशस्वी को मिला मेडल 


बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो जारी किया. जिसमें भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने शानदार स्पीच देते हुए अंत में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ़ द सीरीज़ के मेडल के लिए यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को चुना. जायसवाल ने पहले सिराज को मेडल पहनाया जबकि इसके बाद सिराज ने यशस्वी जायसवाल को मेडल दिया.

 

 

रोहित शर्मा को एक हाथ से कैच लेने के बावजूद नहीं मिला मेडल 


वहीं बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी लिटन दास के शानदार शॉट पर एक हाथ से कैच लपका था. लेकिन उनके इस कैच के बाद सिराज ने पीछे भागते हुए बेहतरीन कैच लपका था. जबकि यशस्वी जायसवाल ने स्लिप में बेहतरीन कैच पकड़े थे. इस तरह रोहित शर्मा के कैच को वरीयता नहीं मिली और सिराज व यशस्वी को दोनों टेस्ट मैचों में बेहतरीन फ़ील्डिंग के लिए मेडल दिया गया. टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के बाद न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा.