IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है. इसके पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया. जिसमें सरफराज खान के साथ केएल राहुल को भी शामिल किया गया है. चेन्नई के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद अब भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज कृष्णामचारी श्रीकांत ने केएल राहुल का नाम लेकर सरफराज खान के लिए बड़ा बयान दिया.
सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है
के. श्रीकांत का मानना है कि केएल राहुल के टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने से उन्हें सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
एक ये भी ख्याल आता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे भी आ रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. केएल राहुल ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में भी राहुल ने कमाल किया है.
केएल राहुल की वापसी
केएल राहुल की बात करें तो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद इंजरी के चलते टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. इसके काफी लंबे समय बाद उनकी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुए है तो सरफराज खान का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय माना जा था है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, आर. जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
ये भी पढ़ें :-