पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को आगाह किया है. गावस्कर ने आगाह करते हुए कहा है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में ना लें. दोनों टीमें गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करके भारत आई है.
बांग्लादेश का भारत के खिलाफ हैरान करने वाले प्रदर्शन का इतिहास रहा है. 2007 वर्ल्ड कप, 2012 एशिया कप, 2015 और 2022 में सीरीज हार इसके उदाहरण हैं. यहां तक कि दो साल पहले ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने लगभग उलटफेर कर ही दिया था. वो भारत में मेडन टेस्ट जीत हासिल करने के बेहद करीब पहुंच ही गई थी, मगर श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने भारत को बड़े उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया था.
विरोधी टीमों से नहीं करते बांग्लादेश के खिलाड़ी
पाकिस्तान को उसके घर में दोनों टेस्ट मैचों में हराकर बांग्लादेश की टीम ने दिखा दिया है कि वे एक ताकत हैं. दो साल पहले भी जब भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तो मेजबान टीम ने कड़ी टक्कर दी थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वे भारत से भी भिड़ने के लिए तैयार हैं.
गावस्कर ने आगे लिखा-
उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ नए टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो अब विरोधी टीमों से नहीं डरते, जो इंटरनेशनल स्तर पर उनके शुरुआती दौर की खासियत थी. अब उनके साथ खेलने वाली हर टीम जानती है कि वो थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें मात मिल सकती है, जैसा कि पाकिस्तानी टीम को मिली. ये एक ऐसी सीरीज होगी, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
भारत की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हैट्रिक लगाने पर है. 2021 और 2023 के भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने चूक गई थी. टीम की टारगेट लगातार तीसरा फाइनल खेलकर खिताब जीतने पर होगी.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्टार ने खुद कर दिया इशारा