IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर, कहा- उसको सहेजने की जरूरत है

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर, कहा- उसको सहेजने की जरूरत है

Highlights:

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी.

मयंक यादव को चोट की वजह से आईपीएल 2024 बीच में छोड़ना पड़ा था.

सूर्यकुमार यादव ने भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले नवोदित तेज गेंदबाज मयंक यादव को सराहा. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी में एक्स फैक्टर है और उसे संभालकर बरतने की जरूरत है. दिल्ली से आने वाले मयंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए चर्चे बटोरे थे. वे 150 से ऊपर की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं और उनकी लाइन-लैंथ भी कमाल की है. हालांकि वे चोटों से परेशान रहते हैं. अब बांग्लादेश सीरीज के जरिए उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने का मौक रहेगा. 

सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले कहा कि उन्होंने इस पेसर का सामना नेट्स में नहीं किया है. लेकिन उसकी संभावनाएं देखी हैं. सूर्या ने कहा, 'यह सीरीज नौजवानों के लिए अच्छा मौका है. मयंक के पास एक्स फैक्टर है और बाकियों में भी है. मैंने उसे अभी तक नेट्स में नहीं खेला. लेकिन उसकी संभावनाएं देखी हैं और जानता हूं कि वह कैसा असर डाल सकता है.'

मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल डाली थी. इस मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे जिनमें ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन शामिल थे. 

मयंक यादव के डेब्यू पर क्या बोले सूर्या

 

सूर्या से जब पूछा गया कि क्या मयंक पहले टी20 से डेब्यू करेंगे तो भारतीय कप्तान ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हम अभी टीम के बारे में विचार कर रहे थे. अगर आप 10 मिनट बाद मुझसे पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेगा या नहीं. लेकिन निश्चित रूप से उसके पास एक्स्ट्रा पेस है. उसको सही से सहेजने की जरूरत है. इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर काफी क्रिकेट हो रहा है. उसका भारतीय टीम में आना अच्छा है. वह अपनी फिटनेस ड्रिल्स भी कर रहा है.'

मयंक को चोट की वजह से आईपीएल 2024 बीच में छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से वे बेंगलुरु में एनसीए में थे. यहां पर वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में उनकी फिटनेस पर काम हुआ. यहां पर उन्होंने लगातार बॉलिंग करते हुए फिटनेस साबित की. इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया.