IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में संजू सैमसन (111) का बल्ला जमकर गरजा. संजू के 40 गेद में लगाए गए धमाकेदार शतक से टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल डाली. संजू के दमदार शतक और सूर्यकुमार यादव (75) की पारी से भारत ने पहले खेलते हुए 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने ना सिर्फ अपना सबसे विशाल टोटल बनाया बल्कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के सामने 2023 में 20 ओवरों में 314 रन बनाए थे. जिसके बाद अब टीम इंडिया दूसरे पायदान पर आ गई है. लेकिन आईसीसी के फुल मेंबर नेशन की लिस्ट में अब टीम इंडिया टॉप पर है.
संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक
हैदराबाद के मैदान में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा संजू सैमसन ने उठाया. जबकि अभिषेक शर्मा चार गेंद में चार रन बनाकर चलते बने. 23 रन पर पहला विकेट गिरने के बावजूद संजू सैमसन नहीं रुके और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना जारी रखा. जबकि सूर्यकुमार यादव ने उनका बखूबी साथ निभाया. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन की पांच लगातार गेंदों पर पांच छक्के लगाए. जबकि 40 गेंदों पर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया.इससे पहले रोहित शर्मा ने भारत के लिए 35 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोका था.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फुल मेंबर नेशन के बैटर द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक :-
डेविड मिलर - 35 गेंद बनाम बांग्लादेश
रोहित शर्मा - 35 गेंद बनाम श्रीलंका
जॉनसन चार्ल्स - 39 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका
संजू सैमसन - 40 गेंद बनाम बांग्लादेश
टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज शतक (केवल फुल मेंबर नेशन) :-
40 गेंद - संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश, 2024
43 गेंद - जोश इंग्लिस बनाम स्कॉटलैंड, 2024
43 गेंद - क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज, 2023
48 गेंद - फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज, 2023
सूर्यकुमार यादव ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन 47 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के से 111 रन बनाकर वह चलते बने. जिससे दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू के बीच बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी :-
173 - सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन, हैदराबाद, 2024
168 - क्विंटन डी कॉक और रिली रोसौ, सिडनी, 2022
142 - कामरान अकमल और सलमान बट, सेंट लूसिया, 2010
131* - बाबर आजम और मोहम्मद हफीज, लाहौर, 2020
भारत ने बनाया 297 रनों का विशाल स्कोर
वहीं संजू सैमसन के शतक के बाद सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के से 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि इसके बाद अंत में
रही सही कसर हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने पूरी कर दी. पराग ने जहां 13 गेद में एक चौके और चार छक्के से 34 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 47 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान भारत ने 22 छक्के और 25 चौके से कुल 47 बाउंड्री लगाई, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के द्वारा लगाई गई अभी तक की सबसे अधिक बाउंड्री है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सबसे ज़्यादा बाउंड्री :-
47 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
42 - भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
42 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
41 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
41 - श्रीलंका बनाम केन्या, केप टाउन, 2007