विराट कोहली ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को दिया बेहद खास तोहफा, क्रिकेटर ने फोटो शेयर कर कहा- भैया...

विराट कोहली ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को दिया बेहद खास तोहफा, क्रिकेटर ने फोटो शेयर कर कहा- भैया...
ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ आकाश दीप

Highlights:

विराट कोहली ने आकाश दीप को स्पेशल गिफ्ट दिया हैविराट ने आकाश को बैट गिफ्ट किया है

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास तोहफा दिया है. चेन्नई में सभी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में दीप को 16 सदस्यीय टीम में रखा गया है. बीसीसीआई ने पिछले रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया था. इसके अलावा टीम के भीतर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भी हैं.

सोमवार को आकाश दीप ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में उन्होंने विराट कोहली के जरिए गिफ्ट के तौर पर दिए गए बैट की तस्वीर डाली और कैप्शन में लिखा. थैंक्यू भैया. बता दें कि दोनों ही क्रिकेटर्स आईपीएल में एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. और अब दोनों ही एक साथ टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं.

 

आकाश दीप की बात करें तो इस खिलाड़ी ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में टेस्ट डेब्यू किया था. आकाश ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप का विकेट लिया था. वहीं वो साल 2024 दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे जिसमें उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे.

 

बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपुर में खेला जाएगा.
 

ये भी पढ़ें:

बारिश के चलते धुला तीसरा टी20 तो बेन स्टोक्स ने खुलेआम उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, कहा- खुशकिस्मत हो...

'ये कैसे डालते हो', बेहद छोटी टीम के गेंदबाज से जब बुमराह ने ली थी सलाह, रोहित नहीं समझ पा रहे थे एक भी गेंद

दलीप ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने सोशल मीडिया पर डाली बेहद अजीब पोस्ट, लिखा- अधूरा...