भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में जिस एक खिलाड़ी पर हर फैन की नजर होगी वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली होंगे. विराट कोहली सीरीज के पहले मैच में ही इतिहास रच सकते हैं. विराट कोहली इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में कोहली नौ महीनों के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार सीरीज से पहले टीम इंडिया पांच मैच खेलेगी. भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी जिसमें टीम को कुल 5 खेलने होंगे. दो बार की उपविजेता टीम के पास लगातार तीसरे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका है.
जनवरी के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे कोहली कई रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. 35 साल के कोहली की नजर एक बड़े विश्व रिकॉर्ड पर है, क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर हैं. अगर कोहली यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर 782 पारियों में 34357 रन
कुमार संगकारा 666 पारियों में 28017 रन
रिकी पोंटिंग 668 पारियों में 27483 रन
विराट कोहली 591 पारियों में 26942 रन
कोहली सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. गौरतलब है कि कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000 और 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. कोहली को सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने के लिए सिर्फ 152 रन की जरूरत है. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. हालांकि वह इस उपलब्धि तक पहुंचने में सबसे धीमे होंगे. अगर कोहली सीरीज में अपने पहले मैच में जरूरी रन बना लेते हैं तो वह सुनील गावस्कर के साथ रिकॉर्ड साझा कर सकते हैं, जिन्होंने 192 पारियां खेली थीं. कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 191 बार बल्लेबाजी की है.
ये भी पढ़ें: