IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मुंबई में प्रैक्टिस करते नजर आए थे. जबकि अब भारत के सभी टेस्ट खिलाड़ी मिलकर बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले दमदार प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. इस बीच फैंस मन में सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक रोहित शर्मा या विराट कोहली में किसका बल्ला ज्यादा गरजा है. इसका जवाब आंकड़ों के जरिए सामने आया है.
विराट कोहली ने जड़ा था दोहरा शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली की बात करें तो वह अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम दो शतक सहित कुल 437 रन दर्ज हैं. इतना ही नहीं उनका औसत 54.62 का रहा है. जबकि साल 2017 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के सामने 204 रनों की दमदार पारी भी खेली थी. इसके अलावा बांग्लादेश के सामने दमदार फील्डिंग से कोहली अभी तक सात कैच भी ले चुके हैं. इस लिहाज से कोहली अब फिर से बांग्लादेश को आड़े हाथ लेना चाहेंगे.
बांग्लादेश के सामने फिफ्टी भी नहीं जड़ सके रोहित शर्मा
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा अभी तक तीन टेस्ट मैचों में कुल 33 रन ही बना सके हैं. जिस दौरान 21 रन की पारी उनकी बेस्ट पारी रही है. रोहित ने बांग्लादेश के सामने पिछला टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था. इसके पांच साल बाद अब रोहित फिर से बांग्लादेश के सामने बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो बड़ी पारी खेलकर रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-