भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने में सिर्फ चार दिन बचे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी है. हर खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहा है. विराट कोहली नौ महीने बाद लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में हर फैन की नजर उनपर ही है. विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फेल रहे थे और साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे.
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि स्टार भारतीय क्रिकेटर व्यक्तिगत कारणों से इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए थे. कोहली ने 2024 में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जो केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नए साल का मैच था.
गुरनूर और बुमराह ने विराट को किया तंग
स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने नेट्स में बुमराह का सामना किया और उनकी ढेर सारी गेंदें खेलीं. इस दौरान एक बार बुमराह ने कोहली को इन-स्विंगर में फंसाया और उन्हें LBW कर दिया. बुमराह ने इसके बाद एलबीडब्ल्यू की अपील की और आउट होने का जश्न मनाने लगे. तभी उन्होंने रिव्यू के लिए भी कहा लेकिन कोहली को यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हैं. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने बुमराह को दिखाया कि गेंद लेग स्टंप से नीचे जा रही थी.
इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली ने 24 साल के नेट गेंदबाज गुरनूर ब्रार का भी सामना किया, जिन्हें नाहिद राणा के खतरे से निपटने में भारत की मदद करने के लिए टीम में शामिल किया गया है. 6.5 फीट लंबे इस तेज गेंदबाज ने कोहली को अतिरिक्त उछाल से परेशान किया. बाउंस से विराट को परेशानी हो रही थी लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने गुरनूर को फ्रंटफुट पर खेलना शुरू कर दिया. पंजाब के 24 साल के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में पांच फर्स्ट क्लास मैच और एक-एक लिस्ट-ए और टी20 मैच खेले हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने 2023 सीजन में मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने उस मैच में तीन ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 42 रन दिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:
दलीप ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने सोशल मीडिया पर डाली बेहद अजीब पोस्ट, लिखा- अधूरा...