टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भारत ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कानपुर के मैदान पर 2-0 से हरा दिया. ऐसे में मैच के बाद 35 साल के पूर्व कप्तान ने बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और खेल से रिटायर हो चुके शाकिब अल हसन को स्पेशल गिफ्ट दिया है. शाकिब पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि वो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. विराट की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो शाकिब को रिटायरमेंट गिफ्ट के तौर पर अपना बल्ले दे रहे हैं.
शाकिब को मिला खास गिफ्ट
विराट का शाकिब को गिफ्ट देते हुए वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. पोस्ट मैच के बाद भारतीय टीम एक तरफ थी और दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम थी. ऐसे में विराट कोहली खुद शाकिब के पास गए और उन्हें बैट गिफ्ट किया. शाकिब बैट देखकर खुश हो गए. इसके बाद उन्होंने शाकिब के साथ काफी देर तक बात भी की और हंसी मजाक भी किया.
मैच की बात करें तो इस जीत के बाद टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और चौथे दिन बांग्लादेश को ढेर करने के बाद पांचवें दिन भी सभी विकेट ले लिए और आसान जीत हासिल कर ली. युवा बैटर यशस्वी जायसवाल को उनकी धांसू पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस बल्लेबाज ने 72 और 51 रन ठोके. वहीं अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
इससे पहले रोहित शर्मा की टीम ने चेपॉक के मैदान पर टीम इंडिया को 280 रनों से हराया था. इस दौरान भी अश्विन ही स्टार गेंदबाज थे जिन्होंने कुल 6 विकेट लिए थे. भारत ने भले ही जीत दर्ज कर ली हो लेकिन विराट कोहली के लिए ये सीरीज ज्यादा खास नहीं रही. विराट चेन्नई टेस्ट में फेल रहे थे. वहीं कानपुर में भी उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 था. जबकि शाकिब अल हसन के लिए भी सीरीज खास नहीं रही और उन्होंने दोनों ही टेस्ट मैचों में मिलाकर कुल 4 विकेट लिए.