यशस्वी जायसवाल ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खोला बड़ा राज, बोले- बैटिंग पर उतरने से पहले रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि...

यशस्वी जायसवाल ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खोला बड़ा राज, बोले- बैटिंग पर उतरने से पहले रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि...
India's Yashasvi Jaiswal (R) plays a shot during the fifth and final day of the second Test cricket match between India and Bangladesh

Highlights:

यशस्वी जायसवाल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

जायसवाल ने कहा कि बैटिंग से पहले उनकी रोहित और गौतम सर से बात हुई थी


टीम इंडिया के स्टार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस बल्लेबाज को धांसू पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जायसवालप ने पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने 45 गेंद पर 51 रन ठोके. इस तरह भारत ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया. जायसवाल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सुनील गावस्कर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा.

सुनील गावस्कर ने साल 1971 में एक कैलेंडर ईयर में 23 साल की उम्र से पहले ही 918 रन ठोक रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में जायसवाल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और 929 रन ठोक दिए. जीत के बाद जायसवाल ने अपनी पारी और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

रोहित और गंभीर सर के साथ मेरी बातचीत हुई थी

जायसवाल ने कहा कि मैं सिर्फ ये सोच रहा था मैं कैसे अपनी टीम के लिए बेहतर कर सकता हूं. चेन्नई में हालात अलग थे और यहां अलग थे. मैं सिर्फ वही कर रहा था जो मैं अपनी टीम के लिए कर सकता था. मैं सिर्फ अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था. हर पारी जरूरी होती है और मैंने इसके लिए तैयारी की थी. जायसवाल ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित भाई और सर ने मुझे कहा था कि तुम जैसा खेलना चाहते हो वैसा खेलो. हमारी बातचीत हुई थी कि हमें स्कोर खड़ा करना होगा. हमें आजाद तरीके से खेलना होगा. हम बस ये मैच जीतना चाहते थे. इसलिए हमने इस तरह का खेल खेला.

मैच की बात करें तो सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच के 5वें और आखिरी दिन की शुरुआत बांग्‍लादेश ने 26/2 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए की, मगर भारतीय अटैक के सामने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज मुश्किल से पहले सेशन तक ही टिक पाए. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को 146 रन समेट दिया था. ऐसे में टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत ने इसके साथ सीरीज व्हाइटवॉश कर दी और 2-0 से अपने नाम कर दिया.