नई दिल्ली। इबादत हुसैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 21 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ी क्रम को हिला डाला. ऐसे में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने सभी फैंस का दिल छू लेने वाली बात कही. इबादत का मानना है कि न्यूजीलैंड की सरजमीं पर यह जीत बांग्लादेश क्रिकेट की आने वाली पीढ़ी को काफी हौसला देगी.
40 रन का मिला था लक्ष्य
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 169 रन ही बना सकी. बांग्लादेश को जीत के लिए दूसरी पारी में 40 रन का छोटा सा मिला जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. वहीं 6 विकेट की घातक गेंदबाजी के लिए इबादत को प्लेयर ऑफ मैच द चुना गया.
इस तरह प्लेयर ऑफ मैच बनने के बाद इबादत ने कहा, "न्यूजीलैंड की धरती पर आने से पहले उनकी टीम को यकीन था कि वह न्यूजीलैंड में जीत सकती है. हमने इसका टारगेट सेट किया था. न्यूजीलैंड की धरती पर हमारे भाई और टीम बीते 21 साल से जीत हासिल नही कर पाए थे. इस बार हमने लक्ष्य रखा था कि हम आगे आए और न्यूजीलैंड को उनकी जमीन पर हरा कर जाए. ऐसे में यह भी सोचा कि अगर हम उन्हें हराते हैं, जो कि वर्ल्ड चैंपियन टीम है तो बांग्लादेश की अगली पीढ़ी इससे काफी प्रेरित होगी.
बांग्लादेशी एयरफोर्स के सैनिक हैं इबादत
मैच के दौरान इबादत ने हर विकेट लेने के बाद सैल्यूट कर सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसका क्रेडिट अपनी सैन्य पृष्ठभूमि को दिया. उन्होंने कहा, 'मैं बांग्लादेशी एयरफोर्स का सैनिक हूं तो मैं जानता हूं कि सैल्यूट कैसे करना है. पहले मैंने वॉलीबॉल खेली और अब क्रिकेट. मैं बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलने और बांग्लादेशी वायुसेना का हिस्सा होने का लुत्फ उठा रहा हूं.'