माउंट मोंगानुई (न्यूजीलैंड). बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. तीन दिग्गजों शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह की गैरमौजूदगी में टीम ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराकर करिश्मे को अंजाम दिया. बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया. मजे की बात ये है कि न्यूजीलैंड की जमीन पर बांग्लादेश इससे पहले किसी भी प्रारूप में जीत दर्ज नहीं कर सकी थी. बांग्लादेश ने इससे पहले तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड में जो 34 मैच खेले उनमें से उसे केवल एक मैच (स्कॉटलैंड के खिलाफ) में जीत मिली थी. इस टेस्ट में न्यूजीलैंड को 328 रन पर रोकने के बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 169 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 40 रन का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया. दूसरी पारी में छह समेत मैच में कुल सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यूं शुरू हुआ बांग्लादेश का ऐतिहासिक सफर
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले फील्डिंग का फैसला किया. शरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज के तीन-तीन और मोमिनुल हक के दो विकेटों की बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 328 रनों पर थाम दिया. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कोन्वे ने साल का पहला शतक लगाते हुए 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं हेनरी निकल्स ने 75 रनों का योगदान दिया. ओपनर विल यंग ने 52 रनों का स्कोर बनाया तो 31 रन रोस टेलर के बल्ले से भी निकले.
न्यूजीलैंड पर ऐसे बनाई बढ़त
न्यूजीलैंड को 328 रन पर रोकने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 458 रन ठोक दिए. कप्तान मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा महमुदुल हसन जॉय ने 78, नजमुल हुसैन ने 64 और मेहदी हसन मिराज ने 47 रनों की पारी खेलकर उपयोगी योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए तो नील वैगनर ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर पवेलियन भेजने का काम किया. इस तरह न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश ने 130 रन की अहम बढ़त हासिल की.
कीवी टीम की दूसरी पारी 169 रनों पर सिमटी
न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में शुरू से ही दबाव में दिखी. हालांकि ओपनर विल यंग ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाते हुए 69 रन बनाए. लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. रोस टेलर ने भी जूझने का जज्बा दिखाया लेकिन आखिरकार वो भी 40 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सका. बांग्लादेश के लिए इस पारी में इबादत हुसैन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए.