नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने सोमवार को हेगले ओवल में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार दोहरा शतक जमाते विरोधियों से बदला ले लिया. लाथम ने 373 में 252 रन बनाए जहां उन्हें डेवोन कॉनवे से भरपूर साथ मिला. कॉनवे ने 166 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम ने यहां पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 521 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. टॉम ब्लंडल ने जहां मिडल ऑर्डर में उतरकर 57 रन बना बनाए को वहीं विल यंग ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और 54 रन अपने नाम किए. सभी बल्लेबाजों के साथ पहली पारी सिर्फ टॉम लाथम के नाम रही. लाथम ने अपनी पारी में कुल 34 चौके और 2 छक्के जड़े.
सबसे ज्यादा शतक
टॉम लाथम ने यहां तस्कीन अहमद की गेंद पर चौका लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही लाथम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. वह बतौर ओपनर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट के रिकॉर्ड की बराबरी की है. राइट ने 82 मैचों की 148 पारियों में 12 शतक लगाए थे. वहीं, लाथम ने 63 मैचों की 110 पारियों में यह कारनाम किया है. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ब्रेंडन मैकुलम 302 बनाम भारत, वेलिंगटन, 2014
मार्टिन क्रो 299 बनाम श्रीलंका, वेलिंगटन, 1991
रॉस टेलर 290 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2015
स्टीफन फ्लेमिंग 274 नाबाद बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2003
ब्रायन यंग 267 नाबाद बनाम श्रीलंका, डुनेडिन, 1997