NZ vs BAN : न्यूजीलैंड ने अब बांग्लादेश को दिखाई 'चैंपियन' वाली ताकत तो 99 रनों से कोनवे ने जीत ली दुनिया

NZ vs BAN : न्यूजीलैंड ने अब बांग्लादेश को दिखाई 'चैंपियन' वाली ताकत तो 99 रनों से कोनवे ने जीत ली दुनिया

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड को उसके घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट करारी शिकस्त दी. इस तरह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर ऐतिहासिक पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सांतवें आसमान पर था. जिसे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार वापसी करते हुए क्राइस्टचर्च के मैदान पर ला दिया है. पूरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी की लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने नाबाद 186 रनों की पारी खेलते हुए. उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. लाथम के अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग ने भी 54 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेवोन कोनवे 99 रनों पर नाबाद रहे और पहले दिन न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाकर मैच में मजबूत पकड़ बना ली.

बांग्लादेश ने जीता टॉस 
दरअसल,  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी रकने का फैसला लिया और इसका फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया. सलामी बल्लेबाजी करने आए विल यंग और टॉम लाथम की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों ने शुरू में थोडा संभलकर बल्लेबाजी की और फिर बाद में खुलकर शॉट भी खेले. हर खराब गेंद पर प्रहार किया जबकि अच्छी गेंद को सम्मान भी दिया. यही कारण रहा कि दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 38 ओवर में 148 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी इस ओवर में शोरिफुल इस्लाम की अंतिम गेंद पर विल यंग आउट होकर पवेलियन चले  गए और वह 54 रनों की पारी ही खेल सके. इस दौरान विल ने 114 गेंदों का सामना किया जबकि 5 शानदार चौके भी लगाए.

लाथम ने जड़ा शानदार शतक 
यंग के पवेलियन जाने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों को उम्मीद थी कि वह जल्द ही दूसरा विकेट भी चटकायेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और न्यूजीलैंड के लिए फॉर्म में चलने वाले डेवोन कोनवे ने एक बार फिर बड़ी पारी का संकेत दे डाला. पिछले मैच में साल 2022 का पहला शतक जमाने वाले कोनवे उसी अंदाज में उतरे जिस अंदाज में पिछले मैच में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम का बखूबी साथ निभाया और लाथम ने इस बीच अपने करियर का 12 टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन इसके बाद भी उनके रनों की भूख कम नहीं हुई और उन्होंने आगे भी खेलना जारी रखा.

 

शतक के लिए एक दिन का इंतजार 
कोनवे और टॉम लाथम ने दिन के अंत अंत कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इनके बीच दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साहेदारी हुई. जिसमें लाथम पहले दिन के अंत तक 186 तो कोनवे शतक जड़ने से सिर्फ एक रन रह गए. वह 99 पर नाबाद लौटे और अब शतक जड़ने के लिए उन्हें दूसरे दिन तक का इंतजार करना होगा.

 

बांग्लादेश की नाकामयाब गेंदबाजी 
बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने वाले इबादत हुसैन इस मैच में काफी फीके नजर आए. इबादत ने 21 ओवर गेंदबाजी की ओवर 114 रन देते हुए एक भी विकेट नहीं चटका सके. उनकी तरफ से सिर्फ शोरिफुल इस्लाम ही एक विकेट ले सके. इस्लाम ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 50 रन देकर एक विकेट झटका. बाकी गेंदबाज तास्किन अहमद. मेहदी हसन और नजमुल हुसैन शांतो भी विकेट नहीं ले सके.

 

टेलर के नाम दर्ज हुआ शानदार रिकॉर्ड 
रॉस टेलर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेल रहे हैं और इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जैसे ही उन्हें शामिल किया गया. उनके नाम एक ख़ास उपलब्धि जुड़ गई. टेलर का ये 112वां टेस्ट मैच है. विटोरी ने भी इतने ही मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन दोनों के बाद इस सूची में पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम है. उन्होंने 111 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनको पछाड़ अब टेलर आगे आ गए हैं.