नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही नतीजा सामने आ गया. बांग्लादेश की पूरी टीम यहां पहली पारी और फिर दूसरी पारी में फेल रही. अंत में कीवी गेंदबाजों की मेहनत रंग लाई जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 117 रनों से मात देकर पिछली हार का हिसाब चुकता कर दिया है. बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ लिटन दास का बल्ला बोला और उन्होंने 111 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज चल नहीं पाया और पूरी टीम दूसरी पारी में 278 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम को यहां 385 रन से पीछे चलते हुए फॉलोऑन मिला था. बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने यहां दूसरी पारी में टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक 123 रनों पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इस बीच लिटन ने छठे विकेट के लिए नरुल हसन के साथ अहम साझेदारी की. न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो चुका है.
बल्लेबाज नहीं दे पाए टक्कर
बांग्लादेश के बल्लेबाज यहां पूरी तरह फेल रहे और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये मुकाबला आसानी से जीत लिया. न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी जिसके बाद टीम ने यहां बांग्लादेशी खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया है. न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे रॉस टेलर ने 112वें टेस्ट में आखिरी ओवर में इबादल हुसैन का विकेट लिया और फिर अपने करियर का अंत किया. रॉस टेलर ने यहां न्यूजीलैंड के लिए रेड गेंद फॉर्मेट में रिकॉर्ड 7683 रन बनाए हैं तो वहीं दुनिया में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो 37वें पायदान पर हैं.
कीवी गेंदबाजों ने बोला हमला
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को यहां दूसरी पारी में उम्मीद थी लेकिन नील वैगनर और काइल जैमीसन की जोड़ी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. नील वैगनर के पाले में 77 रन देकर जहां 3 विकेट गए तो वहीं काइल जैमीसन ने यहां 82 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन यहां न्यूजीलैंड को जीत दिलाने का बेस कप्तान टॉम लाथम ने तैयार किया था. लाथम ने यहां पहली पारी में 252 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने पहले ही 521 रनों का विशाल स्कोर रख दिया जिससे टीम पूरी तरह दबाव में आ गई.