NZ vs BAN: न्‍यूजीलैंड में बांग्‍लादेश की ऐतिहासिक टेस्‍ट जीत के बीच में अड़े रोस टेलर, पांचवें दिन चरम पर होगा रोमांच

NZ vs BAN: न्‍यूजीलैंड में बांग्‍लादेश की ऐतिहासिक टेस्‍ट जीत के बीच में अड़े रोस टेलर, पांचवें दिन चरम पर होगा रोमांच

माउंट मोंगानुई (न्‍यूजीलैंड). बांग्‍लादेश की टीम न्‍यूजीलैंड में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. और उसकी मंजिल के बीच अड़े हैं न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज रोस टेलर. न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच पहले टेस्‍ट मैच का हाल फिलहाल यही है. टेस्‍ट के आखिरी यानी पांचवें दिन बांग्‍लादेश को जीत के लिए न्‍यूजीलैंड को जल्‍द से जल्‍द समेटना होगा और फिर मेजबान टीम से मिला लक्ष्‍य हासिल करना होगा. रोस टेलर कोई चमत्‍कार न करें तो बांग्‍लादेश के लिए ये काम ज्‍यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है. वो इसलिए क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड को पहली पारी में 328 रन पर समेटने के बाद बांग्‍लादेश ने अपनी पहली पारी में 458 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक 5 विकेट पर 147 रन बनाए हैं. यानी कीवी टीम बांग्‍लादेश पर सिर्फ 17 रन की बढ़त ले पाई है और उसके सिर्फ पांच ही विकेट बचे हैं. 

बांग्‍लादेश ने बनाया मैच विजयी स्‍कोर!
बांग्‍लादेश ने चौथे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 401 रन से की. टीम के बाकी के चार खिलाड़ी 57 रन जोड़कर आउट हो गए. इस पारी में बांग्‍लादेश के लिए कप्‍तान मोमिनुल हक ने सबसे ज्‍यादा 88 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्‍लेबाज लिटन दास ने 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा महमुदुल हसन जॉय ने 78, नजमुल हुसैन ने 64 और मेहदी हसन मिराज ने 47 रनों की पारी खेलकर उपयोगी योगदान दिया. न्‍यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्‍ट ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट हासिल किए तो नील वैगनर ने तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाकर पवेलियन भेजने का काम किया.  
 

न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई 
बांग्‍लादेश से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम की शुरुआत फिर खराब रही. कप्‍तान टॉम लाथम 14 रन बनाकर आउट हो गए. तो तीसरे नंबर पर उतरे डेवोन कोन्‍वे भी 13 रनों से ज्‍यादा अपनी पारी को नहीं खींच सके. विल यंग और रोस टेलर ने इसके बाद टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. विल यंग के 69 रनों पर आउट होने के चलते इस साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद हेनकरी निकल्‍स और टॉम ब्‍लंडेल बिना खाता खोले इबादत हुसैन का शिकार बन गए. चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक रोस टेलर 37 रन बना चुके थे और उनके साथ रचिन रवींद्र 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे. बांग्‍लादेश के लिए दूसरी पारी में इबादत हुसैन ने चार विकेट लिए.