नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने हर डिपार्टमेंट में यहां बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया है. टॉम लाथम ने पहले अपना दोहरा शतक जड़ते हुए 252 रन बनाए तो वहीं डेवोन कॉनवे के शतक ने टीम को पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 521 रनों तक पहुंचा दिया. बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जहां अपना दम दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नहीं छोड़ा औऱ पूरी टीम को पहली पारी में 126 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. टीम को इतने कम स्कोर पर निपटाने के पीछे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सबसे बड़ा योगदान रहा. उन्होंने बांग्लादेश की आधी टीम को अकेले दम पर ही पवेलियन भेज दिया.
बोल्ट ने पूरे किए 300 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने अपने स्पेल में 43 रन देकर 5 विकेट लिए और इसी के साथ अपने टेस्ट करियर का 300वां शिकार भी किया. इसी के साथ बोल्ट अब रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउदी के साथ 300 के क्लब में शामिल हो चुके हैं. बोल्ट ने ये कारनामा अपने 75वें टेस्ट में पूरा किया. मैच में बोल्ट के अलावा टिम साउदी और काइल जैमीसन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. साउदी ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं जैमीसन के पाले में 2 विकेट आए.
11 रन पर चार बल्लेबाज आउट
बांग्लादेश के चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 11 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद यासिर अली ने पहला अर्धशतक जमाया. वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले 55 रन पर आउट हुए. इसके अलावा नरुल हुसैन ने भी 41 रन बनाए लेकिन बाकी का एक भी बल्लेबाज यहां चल नहीं पाया. लाथम ने दोहरा शतक जमाने के साथ दूसरी स्लिप में दो कैच भी लपके. कॉनवे ने कल 99 रन बना लिए थे. उन्होंने इबादत हुसैन की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना तीसरा शतक पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका में जन्में खब्बू बल्लेबाज कॉनवे ने पांच टेस्ट में तीन शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं. उनके अब नौ टेस्ट पारियों में 623 रन हो गए हैं. वह 109 के स्कोर पर रन आउट हुए.
उनके बाद रॉस टेलर क्रीज पर आए जिनके करियर की यह आखिरी टेस्ट पारी होगी. न्यूजीलैंड ने जिस तरह से रनों का पहाड़ लगाया है, उससे लगता नहीं कि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करनी पड़े. टेलर 28 रन बनाकर आउट हुए और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. अगर वह फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो उनके नाम 7683 टेस्ट रन होंगे.