नई दिल्ली। बांग्लादेश न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां क्राइस्टचर्च के मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम यानी दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में न्यूजीलैंड ने 521 रन बनाए हैं. वहीं बांग्लादेश अपनी पहली इनिंग में 126 रन पर ऑल आउट हो गई और अभी 395 रन बनाने बाकी हैं. इस टेस्ट में दूसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का कारनामा किया और अब वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की सूची में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
ऐसा करने वाले चौथे कीवी गेंदबाज
बोल्ट ने मेहदी हसन को बोल्ड आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले महज चौथे कीवी गेंदबाज हैं. बोल्ट को 300 विकेट हासिल करने के लिए 142 पारियों का सहारा लेना पड़ा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में 300 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम पहले स्थान पर हैं. जिन्होंने सबसे कम 121 पारियों में यह सफलता हासिल की, वही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को 132 पारियां लगीं जो कि दूसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर चमिंडा वास और पांचवें स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान हैं.
300 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
वसीम अकरम 121 पारी
मिशेल जॉनसन 132 पारी
ट्रेंट बोल्ट 142 पारी
चमिंडा वास 155 पारी
जहीर खान 160 पारी