टेस्ट क्रिकेट का अजूबा! 1 गेंद में 7 रन बनाने वाला शॉट आया सामने, बल्लेबाज भी हुआ हैरान!

टेस्ट क्रिकेट का अजूबा! 1 गेंद में 7 रन बनाने वाला शॉट आया सामने, बल्लेबाज भी हुआ हैरान!

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक अजूबा या करिश्मा देखने को मिलता रहता हैं. ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को पता है कि एक गेंद पर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा 6 रन बना सकता है. बशर्ते गेंद नो बॉल न हो. लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा नजारा सामने आया अहै. जिसमें गेंद नो बॉल भी नहीं थी फिर भी उसमें 6 नहीं बल्कि 7 रन गए. इस घटना से सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स आश्चर्यचकित है कि आखिर ये हुआ कैसे और बल्लेबाज ने ऐसा क्या किया कि बिना छक्का लगाये उसे 7 रन मिल गए और यह शॉट भी काफी वायरल हो रहा है.

यंग को मिला जीवनदान 
दरअसल, क्राइस्टचर्च के मैदान में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान पारी के 26वें ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने ऐसा शॉट खेला कि जिस पर वह आउट हो सकते थे. लेकिन जब किस्मत हो मेहरबान तो क्या ही कहा जा सकता है. इस गेंद पर न सिर्फ यंग का कैच छुटा बल्कि उन्हें 7 रन भी मिल गए.

ऐसे बने 1 गेंद में 7 रन 
26वें ओवर की बार करें तो इबादत हुसैन बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करा रहे थे और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग उनका सामना करने के लिए तैयार थे. ऐसे में 26 रन पर खेलने वाले यंग के बल्ले का हुसैन के ओवर की अंतिम गेंद ने बाहरी किनारा लिया और स्लिप की तरफ गई. जहां पर तैनात फील्डर ने न सिर्फ कैच छोड़ा बल्कि गेंद उन्हें पार करके विकेटकीपर के पीछे वाली बाउंड्री की तरफ जाने लगी. तभी दौड़ते हुए बाउंड्री से नुरुल हसन ने कीपर की तरफ नहीं बल्कि गेंदबाजी एंड की तरफ तेज थ्रो फेंका. ऐसे में गेंदबाज हुसैन निश्चिंत थे कि थ्रो कीपर के पास जाएगा. लेकिन अपने पास थ्रो आता देख वह उसे पकड़ नहीं सके और गेंद स्ट्रेट की तरफ सीमा रेखा पार गई. इस तरह ओवर की अंतिम गेंद पर यंग ने जहां दौड़कर तीन रन लिए तो ओवर थ्रो से चार रन और मिल गए. जिसके चलते 1 गेंद, जिस पर उन्हें आउट होना चाहिए था, उस पर जब 7 रन बने तो यह घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गई.