NZ vs BAN: बांग्‍लादेश ने घर में घुसकर कीवी टीम को बुरी तरह धोया, न्‍यूजीलैंड में पहली बार जीता T20 मैच

NZ vs BAN:  बांग्‍लादेश ने घर में घुसकर कीवी टीम को बुरी तरह धोया, न्‍यूजीलैंड में पहली बार जीता T20 मैच
लिटन दास ने नॉटआउट 42 रन बनाए

Highlights:

बांग्‍लादेश की न्‍यूजीलैंड पर शानदार जीत

पहले टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

8 गेंद पहले हासिल किया 135 रन का टारगेट

बांग्‍लादेश ने घर में घुसकर न्‍यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) को बुरी तरह से धो दिया है. दोनों के बीच नेपियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्‍लादेश ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की.  इसी के साथ बांग्‍लादेशी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में पहली बार कोई टी20 मैच जीता है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट पर 134 रन बनाए. 

 

कीवी टीम के दिए 135 रन के टारगेट को बांग्‍लादेश ने 8 गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान हासिल कर लिया.  सलामी बल्‍लेबाज लिटन दास (Litton Das) और शोरिफुल इस्‍लाम (Shoriful Islam) जीत के असली हीरो रहे. इस्‍लाम ने पहले तो अपनी गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 134 रन पर रोक दिया. इस्‍लाम ने तीन विकेट लिए. जेम्‍स नीशाम के अलावा कोई और कीवी बल्‍लेबाज बांग्‍लादेशी अटैक के सामने टिक नहीं पाया. नीशाम ने 29 गेंदों पर 48 रन ठोके. इस्‍लाम के बाद सलामी बल्‍लेबाज लिटन ने कमाल की बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने 36 गेंदों पर नॉटआउट 42 रन ठोके. उनके अलावा सौम्‍य सरकार ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. 

 

कीवी स्‍टार बुरी तरह फ्लॉप

कीवी बल्‍लेबाजी की बात करें तो फिन एलेन, टिम सीफर्ट, डैरिल मिचेल, ग्‍लेन फिलिप्‍स जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों का बल्‍ला बांग्‍लादेशी अटैक के सामने शांत रहा. एलेन महज एक रन और मिचेल 14 रन ही बना पाए. जबकि सीफर्ट और फिलिप्‍स दोनों तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस्‍लाम के तीन विकेट के अलावा महेदी हसन ने 14 रन पर दो विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने 15 रन पर दो विकेट लिए. वहीं बांग्‍लादेशी बैटिंग की बात करें तो नजमुल हुसैन ने 14 गेंदों पर 19 रन, तौहिद ने 18 गेंदों पर 19 रन और महेदी हसन ने 16 गेंदों पर नॉटआउट 19 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान IPL में खेल पाएंगे या नहीं