NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की पूरी टीम तीसरे वनडे में 98 रन पर आउट, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कहर बरपा रचा इतिहास, 209 गेंद रहते हुए जीता मैच

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की पूरी टीम तीसरे वनडे में 98 रन पर आउट, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कहर बरपा रचा इतिहास, 209 गेंद रहते हुए जीता मैच
बांग्लादेश के गेंदबाज शोरफुल इस्लाम

Highlights:

न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे वनडे में करारी हार मिली है

बांग्लादेश ने कीवी टीम को तीसरे वनडे में 9 विकेट से मात दी

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पूरी टीम को 98 रन पर आउट कर दिया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (BCB) की तेज गेंदबाजी जोड़ी तंजिम हसन शाकिब (Tanzim Hasan Shakib) और शोरफुल इस्लाम (Shorful Islam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नया इतिहास बना दिया. पहली बार बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर वनडे मैच में मात दी है.  नेपियर में खेले गए मुकाबले में तंजिम और शोरफुल की जोड़ी ने कीवी बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दिया और टॉप ऑर्डर को हिलाकर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है लेकिन आखिरी वनडे जीतकर टीम ने लाज बचा ली. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 98 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 209 गेंद शेष रहते 15.1 ओवरों में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया.

 

 

 

न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया 26 रन से ज्यादा


बांग्लादेश ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. कुछ समय के भीतर ही ये फैसला सही साबित हुआ और 16 रन पर रचिन रवींद्र के रूप में टीम को पहला विकेट मिला. इसके बाद तंजिम ने हेनरी निकोल्स को 1 रन पर चलता किया. किसी तरह टीम 58 रन तक पहुंची लेकिन 21 रन बनाकर कप्तान टॉम लैथम भी हसन शाकिब का शिकार हो गए. अगली बारी विल यंग की थी. यंग सेट नजर आ रहे थे लेकिन शोरफिल ने उन्हें भी मेहदी के हाथों कैच आउट करवा दिया. 63 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और 5वां विकेट मार्क चैपमैन का था जिन्हें शोरफुल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जोश क्लार्कसन और अदित्य अशोक ने 16 और 10 रन बनाए. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 98 रन पर ढेर हो गई.

 

बांग्लादेश की तरफ से शोरफुल इस्लाम ने 7 ओवरों में 3 विकेट लिए. वहीं तंजिम हसन शाकिब ने 7 ओवरों में 3 विकेट लिए. इसके अलावा सौम्य सरकार ने 6 ओवरों में 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट 84 रन पर गिरा जब 37 रन बनाकर अनामुल हक आउट हुए. हालांकि इससे पहले सौम्य सरकार 4 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. और इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 15.1 ओवरों में 209 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया. बांग्लादेश की तरफ से अनामुल हक ने 37 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए.


ये भी पढ़ें

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यह नया चेहरा होगा टीम इंडिया के साथ, अभी तक नहीं खेला है टेस्ट

सूर्यकुमार यादव भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर, साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट ने पहुंचाया नुकसान

सरफराज खान ने 63 गेंद में उड़ाया शतक, जडेजा और बाकी बॉलर्स को खूब कूटा, टेस्ट टीम का ठोका दावा, देखिए Video