BAN vs NZ : विल यंग के शतक और टॉम लाथम की दमदार पारी से 30 ओवर के मैच में जीती न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 44 रन से दी मात

BAN vs NZ : विल यंग के शतक और टॉम लाथम की दमदार पारी से 30 ओवर के मैच में जीती न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 44 रन से दी मात
विल यंग

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया

विल यंग ने शतक जड़कर दिलाई जीत

बांग्लादेश की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे (Bangladesh tour of New Zealand) पर है. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश के बीच न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया. बारिश के चलते इस मैच को 50 के बजाए 30-30 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (105) और टॉम लाथम (92) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 293 रन बनाए और बांग्लादेश को 200 पर रोककर 44 रन से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना डाली.

यंग और लाथम ने दिखाया बल्ले का दम

 

डुनेडिन के मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने मोर्चा संभाला और 5 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान टॉम लाथम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लाथम और यंग ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को खदेड़ा जबकि टीम का स्कोर भी चलायमान रखा. हालंकि शतक के करीब पहुंचने वाले लाथम खुद पर काबू नहीं रख सके और 77 गेंदों में 9 चौके व तीन छक्के से 92 रन बनाकर चलते बने. जिससे दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद लेकिन यंग ने अपनी पारी जारी रखी और 84 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के से 105 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 239 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Vijay Hazare Trophy: राजस्‍थान को उसके 'अपने' ही खिलाड़ी ने इतिहास रचने से रोका, हरियाणा को बनाया पहली बार चैंपियन

बड़ी खबर: मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर की मौत, साथी प्‍लेयर्स की अवेयरनेस से बच सकती थी जान

BCCI ने समय रहते सुधारी अपनी गलती, वरना बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर, IPL ऑक्‍शन से पहले दे दिया था झटका