PAK vs BAN : बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान टीम को घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश की टीम ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. वहीं शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज में हार पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को जमकर सुनाया.
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम को लगाई लताड़
बांग्लादेश के सामने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की 6 विकेट से हार के बाद अहमद शहजाद ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में ही धाराशाई कर दिया. आपको नहीं पता कि कैसे खेलना है, आप खेलने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम नहीं हैं. उनके सभी प्रैक्टिस सेशन भी पाकिस्तान पहुंचने के बाद ही आयोजित किए गए थे, क्योकि उस समय उनके देश में हालात अच्छे नहीं थे. इस सबके बावजूद वह पाकिस्तान आए और बिना किसी परेशानी या पसीना बहाए आपको हरा दिया.
आप सिर्फ पिच को दोषी बताइये
पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में 45.83 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. शहजाद ने आगे कहा,
जिस तरह से उन्होंने दबदबा बनाया, जिस तरह से बैटिंग और जिस अंदाज में गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वह कमाल था. उनके बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अटूट भावना वाली बल्लेबाजी का दमखम दिखाया. उनके गेंदबाजों ने दिखाया कि किस दिशा में गेंदबाजी करनी चाहिए. अब आपके पास केवल पिच को दोष देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
अब भारत का बांग्लादेश से होगा सामना
वहीं बांग्लादेश की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद बा उनकी टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. पाकिस्तान पर पहली टेस्ट सीरीज जीत के बाद अब बांग्लादेश की टीम इसी क्र्नामे को भारत के सामने भी दोहराना चाहेगी. भारत के सामने भी अभी तक बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज छोड़िये एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकी है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!
PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा