बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है WTC का फाइनल, समझें पूरा समीकरण

बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है WTC का फाइनल, समझें पूरा समीकरण
मैच के दौरान रोहित शर्मा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान मसूद

Story Highlights:

पाकिस्तान को अपने बचे सभी 7 मैच जीतने होंगेअगर ऐसा होता है तो टीम भारत के साथ फाइनल खेल सकती है

बांग्लादेश की टीम ने 3 सिंतबर को नया इतिहास बना दिया जब टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया. बांग्लादेश की टीम ने पहली बार पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया है. ऐसे में ये टीम पहली ऐसी एशियाई टीम बनी है जिसने ये कमाल किया है. पाकिस्तान की टीम अब इस हार से WTC पाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि टीम के पास अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून 2025 से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. ऐसे में अगर सारे समीकरण सही बैठे तो भारत और पाकिस्तान के बीच WTC का फाइनल खेला जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के पास WTC 2023-25 में अभी भी 7 और मैच बचे हैं.

ये है पूरा समीकरण

 

दूसरी तरफ टीम इंडिया की अगर बात करें तो भारत फिलहाल WTC टेबल में टॉप पर है. टीम के पास 10 मैच और बचे हैं. इसमें उसे बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है. फिर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां उसे 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. अगर टीम 10 मैचों में 5 मैच जीत जाती है तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है और टीम के पास 7 मैच और बचे हैं. इसमें उसे भारत के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 2 खेले हैं. ऐसे में टीम को 4 मुकाबले जीतने होंगे जिससे टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को 7 बचे मैचों में से 4 मुकाबले गंवाने होंगे. अगर सभी समीकरण सही बैठते हैं तो भारत और पाकिस्तान की टीमें पाइंट्स टेबल में टॉप 2 पायदान पर आ जाएंगी. ऐसे में पहली बार होगा जब लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने घर में घुसकर पीटा तो पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद टीम पर बरसे, बोले- हम लोग चार बार...

IPL 2025 में क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव? टीम इंडिया के टी20 कप्तान को लेकर आई सबसे अहम अपडेट