पीसीबी के पूर्व बॉस का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बाबर आजम को जैसे ही कप्तानी से हटाया गया ड्रेसिंग रूम के भीतर...शाहीन पर भी कही अहम बात

पीसीबी के पूर्व बॉस का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बाबर आजम को जैसे ही कप्तानी से हटाया गया ड्रेसिंग रूम के भीतर...शाहीन पर भी कही अहम बात
फील्डिंग सेट करने के दौरान शाहीन अफरीदी को बताते बाबर आजम

Highlights:

जका अशरफ ने शाहीन और बाबर का साथ दिया हैअशरफ ने कहा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और इसकी खबरें हम काफी पहले से सुनते आ रहे हैं. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जका अशरफ ने कुछ ऐसा कहा जो दोनों खिलाड़ियों के फैंस को राहत दे सकती है. अशरफ ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के भीतर के खराब माहौल का इन दोनों के साथ कोई लेना देना नहीं है. वहीं कप्तानी में बदलाव के चलते इन दोनों की फॉर्म में गिरावट आई, इसका भी दोनों खिलाड़ियों के बीच आई कड़वाहट की खबरों से कोई लेना देना नहीं है.

अशरफ ने इस बात को भी मानने से इनकार कर दिया कि बाबर आजम को टेस्ट और टी20 की कप्तानी से हटाए जाने के चलते टीम के भीतर का माहौल खराब हुआ है.  पाकिस्तान की टीम साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के समीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. इसके बाद पीसीबी के मैनेजमेंट में बदलाव हुए जिसमें शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 की कप्तानी सौंपी गई.

बाबर- शाहीन में लड़ाई नहीं: अशरफ

 

लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद शाहीन से उनकी कप्तानी छीन ली गई. वहीं खराब फॉर्म के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से भी ड्रॉप कर दिया गया. नए चेयरमैन मोहसिन नकवी ने फिर बाबर को टी20 कप्तान बनाया. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया.

 

अशरफ ने इस फैसले का भी समर्थन किया जिसमें मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर बनाया गया था. अशरफ ने कहा कि हफीज काफी ज्यादा ईमानदार हैं और वो ग्रुपिंग में विश्वास नहीं रखते. टीम अच्छी थी और वही शान को कप्तान के तौर पर लेकर आए. शान अच्छे कप्तान हैं. वो अभी भी अच्छे खिलाड़ी हैं. वो इंग्लैंड काउंटी में भी कप्तानी कर चुके हैं. इसलिए वो टेस्ट कप्तान बने और शाहीन टी20 कप्तान.

 

बता दें कि बांग्लादेश ने की टीम ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. पूरी सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस जीत के पहली बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर हराया है.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने घर में घुसकर पीटा तो पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद टीम पर बरसे, बोले- हम लोग चार बार...

IPL 2025 में क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव? टीम इंडिया के टी20 कप्तान को लेकर आई सबसे अहम अपडेट