बड़ा हादसा: SA vs BAN टेस्‍ट में कहीं और देख रहा था फील्‍डर, छाती पर आकर लगी गेंद, स्‍ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

बड़ा हादसा: SA vs BAN टेस्‍ट में कहीं और देख रहा था फील्‍डर, छाती पर आकर लगी गेंद, स्‍ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

साउथ अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का पहला ओवर फेंका जा रहा था. इस दौरान बांग्लादेश का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया. लेकिन ये चोट जिस तरह से लगी उसे देखने के बाद फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ मेहदी हसन बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे जब उन्होंने एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया और चोटिल हो गए.


मैदान से बाहर गए मेहदी
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 453 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 217 पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सीरीज में वापसी करने का ये आखिरी मौका था लेकिन पहली पारी में ही खराब प्रदर्शन ने ये संकेत दे दिए थे कि बांग्लादेश ये मैच भी हार रही है. ऐसे में दूसरी पारी के पहले ओवर में इबादत होसैन ने टीम को विकेट दिलाने के लिए शानदार मौका बनाया था लेकिन फील्डिंग में खड़े मेहदी हसन ने सरेल अर्वी का कैच ड्रॉप कर दिया.


पेट में लगी तेज गेंद
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने काफी तेजी से गेंद मारी जो सीधे कैच के लिए फील्डिंग में खड़े मेहदी हसन के हाथों में जा रही थी. लेकिन इस बीच मेहदी हसन का ध्यान गेंद पर नहीं था जिससे गेंद उनके पेट पर जा लगी. गेंद जैसे ही लगी मेहदी नीचे गिर गए. इसके तुरंत बाद मैदान पर फिजियो आया जहां अंत में मेहदी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. 


क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बेहद कम बार होता है कि कोई गेंदबाज अपनी तरफ आती हुई गेंद को मिस कर दे. ऐसे में मेहदी हसन का ये वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. अफ्रीकी बल्लेबाज का कैच छोड़ने का नतीजा ये हुआ कि, अर्वी ने 66 गेंदों में 41 रन की पारी खेल दी. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने की टीम ने अंत में ये टेस्ट 332 रनों से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 80 रन पर ही बिखर गई.