बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) सेंचुरियन में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में ही रुक रहे हैं. शाकिब ने पहले लौटने का प्लान बनाया था क्योंकि उनके परिवार के कई सदस्य बीमार हैं. बांग्लादेश के टीम डायरेक्टर खालिद महमूद ने कहा कि, शाकिब ने अब अपने इस फैसले को बदल दिया है और अब वो 23 मार्च के बाद ही बांग्लादेश वापस लौटेंगे. महमूद ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से शाकिब अपने परिवार के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में हैं और इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि दौरे को बीच में छोड़ना चाहिए या नहीं. बीसीबी ने यहां शाकिब के लिए सोमवार की टिकट बुक कर दी थी लेकिन बाद में शाकिब ने अपना फैसला बदलते हुए कहा कि, वो दौरे के लिए रुकने के लिए तैयार हैं.
तीसरा वनडे खेलेंगे शाकिब
महमूद ने बताया कि, शाकिब के परिवार के कई सदस्य यहां बीमार हैं. लेकिन शाकिब ने अपना फैसला बदल दिया है और वो अब तीसरे वनडे के बाद ही जाएंगे. महमूद ने यहां शाकिब की तारीफ करते हुए कहा कि, शाकिब ने यहां अपने परिवार से पहले अपनी टीम को रखा जो काफी बड़ी बात है. शाकिब सीरीज डिसाइडर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये उनके परिवार का मामला है जो सभी के लिए काफी जरूरी होता है. वो शुरुआत से ही इस दौरे के लिए पूरे जोश में थे. पहले मैच में शाकिब ने कमाल किया था, ऐसे में वो चाहते हैं कि बांग्लादेश की टीम यहां सीरीज पर कब्जा करे.
उनके बिना टीम अधूरी
महमूद ने आगे कहा कि, शाकिब के बिना टीम कॉम्बिनेशन बनाना बेहद मुश्किल है. यह बहुत खुशी की बात है कि वह बांग्लादेश टीम के लिए इतना बड़ा त्याग कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके परिवार में सब सामान्य हो जाएंगे. वह अब तीसरे वनडे के बाद फैसला करेंगे. बता दें कि, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को सेंचुरियन में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है. टीम ने 18 मार्च को पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच जीता, जिसमें शाकिब के 77 रनों का महत्वपूर्ण प्रदर्शन था. इसने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.