जोहानिसबर्ग. तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के हाथों गहरी चोट पहुंची थी. बांग्लादेश ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 38 रन से मात दी थी. इसके बाद मेजबान टीम के लिए न केवल टूर्नामेंट में वापसी करनी जरूरी थी बल्कि सीरीज जीत की उम्मीदों को भी जिंदा रखना था. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही किया. पहले वनडे में हार के बाद सीरीज में पिछड़ रही साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे वनडे में रबाडा के पांच विकेटों की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की. बांग्लादेश से मिले 195 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. अब दोनों टीमें तीसरे और आखिरी मुकाबले में 23 मार्च को आमने-सामने होंगी.
9 विकेट पर 194 रनों तक ही पहुंच सका बांग्लादेश
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. रबाडा ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाला बांग्लादेश अफीफ हुसैन (72) और मेहदी हसन मिराज (38) की उपयोगी पारियों के बावजूद नौ विकेट पर 194 रन ही बना पाया. अफीफ ने 107 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए जबकि मिराज ने 49 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए. उनके अलावा महमूदुल्लाह ने 44 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए.
क्विंटन डिकॉक ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (62) और काइल वेरेन (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से 37.2 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन बनाकर 76 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 37 रन का योगदान दिया. क्विंटन ने सिर्फ 41 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी में 9 चौके और दो छक्के भी लगाए जबकि काइल ने 77 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए. बावुमा ने 52 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर 26 रन बनाए.