SA vs BAN : 326 गेंदों में महमूदुल ने वो किया जो आज तक कोई बांग्लादेशी नहीं कर सका, मैच में 75 रन से आगे साउथ अफ्रीका

SA vs BAN : 326 गेंदों में महमूदुल ने वो किया जो आज तक कोई बांग्लादेशी नहीं कर सका, मैच में 75 रन से आगे साउथ अफ्रीका

डरबन। महमूदुल हसन जॉय (Mahmudul Hasan Joy) की पहली शतकीय पारी से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब शुरूआत से उबरते हुए शनिवार को तीसरे दिन ऑल आउट होने से पहले 298 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे और दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में उसने बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए है जिससे उसकी कुल बढ़त 75 रन की हो गई है. स्टंप्स के समय डीन एल्गर और सारेल एरवी तीन-तीन रन बनाकर खेल रहे थे.

तीसरे टेस्ट में जड़ा पहला शतक 

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज महमूदुल ने 326 गेंद की पारी में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 137 रन बनाए. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच डाला. बांग्लादेश ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 98 रन की मुश्किल स्थिति में की थी. नाइटवॉच मैन तास्किन अहमद (01) दिन के शुरुआती ओवरों में ही लिजाड विलियम्स के 54 रन पर तीन विकेट की गेंद पर वियान मुलडर को कैच थमा बैठे. डेब्यू कर रहे विलियम्स का यह पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट रहा.