बांग्लादेश के साउथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) दौरे पर खेली जाने दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. जिसमें अंतिम दिन जीत के लिए जहां बांग्लादेश को 263 रनों की दरकार है तो साउथ अफ्रीका की टीम को 7 विकेट और चटकाने होंगे. इससे पहले दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह घरेलू मैदान डरबन में बिखर गई. मैच के चौथे दिन बांग्लादेशी गेंदबाजों पलटवार किया और 88 रन पर साउथ अफ्रीका के 9 विकेट चटकाकर उन्हें 205 रनों पर समेट दिया. जिसके चलते बांग्लादेश को 274 रनों का टारगेट मिला मगर दिन के अंत तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भी निराश किया और 8 रन पर ही उनके तीन विकेट गिर गए थे.
एल्गर ने जड़ी फिफ्टी
गौरतलब है कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में बिना नुकसान के छह रने की थी. इबादत हुसैन ने सारेल एरवी (8 रन) को पवेलियन भेज टीम को पहली सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन (36 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 105 रन कर दिया. टीम ने दिन के पहले सेशन में 99 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया.
बांग्लादेश की भी खराब रही शुरुआत
इस तरह साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में चौथे दिन के अंत में बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लेकर उनकी टीम को बैकफुट पर धकेला. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय (4) और शादमान इस्लाम (0) रन ही बना सके जबकि कप्तान मोमिनुल हक (2) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और बांग्लादेश के 8 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन चल दिए. इस तरह दिन के अंत तक बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे. जिसमें उसकी तरफ से नजमुल हुसैन शांतो (5), और मुशफिकुर रहीम (0) दिन के अंत तक तक क्रीज पर नाबाद रहे.
बता दें कि मैच में इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 367 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 298 रन पर आउट हो गई थी.