WI vs BAN: नाहिद राणा के फाइफर से बांग्‍लादेश की वापसी, दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने किया सरेंडर, 61 रन पर गंवा दिए 9 विकेट

WI vs BAN: नाहिद राणा के फाइफर से बांग्‍लादेश की वापसी, दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने किया सरेंडर, 61 रन पर गंवा दिए 9 विकेट
नाहिद

Highlights:

नाहिद राणा ने 61 रन पर पांच विकेट लिए.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ फाइफर लेने वाले बांग्‍लादेश के तीसरे तेज गेंदबाज बने

वेस्‍टइंडीज की पहली पारी 146 रन पर सिमट गई.

नाहिद राणा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले फाइफर के दम पर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्‍लादेश की शानदार वापसी करा दी है. 22 साल के राणा के आगे कैरेबियाई टीम ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई. राणा ने पांच विकेट लिए और उन्हें बाकी गेंदबाजों से भी सहयोग मिला. इससे पहले बांग्‍लादेश की पहली पारी में 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद दूसरे दिन वेस्‍टइंडीज ने दबाव बना लिया था. वेस्‍टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे.

किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले जा रहे टेस्‍ट के तीसरे दिन मेजबान टीम अपनी पारी को 70/1 से आगे बढ़ाने उतरी. वहीं बांग्‍लादेश भी एक अलग ही इरादे से तीसरे दिन मैदान पर आई. बांग्‍लादेश ने तीसरे दिन वेस्‍टइंडीज के अगले 9 विकेट महज 61 रन के अंदर भी गिरा दिए थे. दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर 211 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

राणा ने पलटा पासा 


वेस्टइंडीज दूसरे दिन स्टंप्स तक 70/1 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में थी, मगर अगले दिन राणा ने पासा पलट दिया. तीसरे दिन की शुरुआत में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट का विकेट हासिल किया. ब्रैथवेट ने 129 गेंदों पर 39 रन बनाए. अपने अगले ओवर में कावेम हॉग का कैच फाइन लेग पर छोड़ा गया, लेकिन यह महंगा नहीं पड़ा. राणा ने अतिरिक्त उछाल का इस्तेमाल किया और हॉग को विकेट के पीछे कैच कराया. तस्कीन अहमद ने एलिक का शिकार किया. बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल ने जस्टिन ग्रीव्स का विकेट लिया. फिर हसन महमूद ने जोशुआ दा सिल्वा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. महमूद ने कीसी कार्टी को भी 40 रन पर आउट किया. 

इसके बाद अटैक पर एक बार फिर राणा आए और निचले क्रम के बल्‍लेबाजों को समेटा. उन्होंने धीमी गेंद पर अल्जारी जोसेफ को आउट किया. पहले सेशन में वेस्टइंडीज का स्कोर 135/8 था. कप्तान मेहदी हसन मिराज ने दूसरे सेशन के शुरुआत में शमार जोसेफ को स्टंप के सामने लपक लिया; राणा ने केमार रोच को एलबीडब्ल्यू आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपना मेडन फाइफर पूरा किया और वेस्टइंडीज को 65 ओवर में 146 रन पर समेट दिया. राणा वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेश के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. पहली पारी में 164 रन पर आउट होने के बावजूद मेहमान टीम ने 18 रन की बढ़त ले ली थी. 

ये भी पढ़ें: 

पीवी सिंधु बनेंगी दुल्‍हन, एक महीने में इस शख्‍स से पक्‍का हुआ रिश्‍ता, 1200KM दूर होगी शादी, पिता ने दी पूरी डिटेल्‍स

रोहित शर्मा पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले बड़ा फैसला लेने वाले हैं गौतम गंभीर, ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद हेड कोच उठाने वाले है कदम

Abu Dhabi T10: निकोलस पूरन की टीम 41 गेंदों में फाइनल जीत तीसरी बार बनी चैंपियन, राजस्‍थान रॉयल्‍स से बाहर होने वाले ओपनर ने 21 गेंदों में ठोके नॉटआउट 56 रन