हसन के हमले से बांग्लादेश ने किया ODI सीरीज पर कब्जा, वेस्टइंडीज को उसी के घर पर दी मात

हसन के हमले से बांग्लादेश ने किया ODI सीरीज पर कब्जा, वेस्टइंडीज को उसी के घर पर दी मात

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर रही है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जहां दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम विंडीज पर पूरी तरह भारी पड़ी. मेहिदी हसन और नसुम अहमद की धारदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने 35 ओवरों में ही घुटने टेक दिए. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन कीमो पॉल ने बनाए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. पूरी टीम 108 रन पर ही सिमट गई. कप्तान निकोलस पूरन 0 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश ने 20वें ओवर में ही 9 विकेट से ये मैच जीत लिया.


सीरीज पर कब्जा
बांग्लादेश ने दूसरा वनडे जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. इस तरह विंडीज को उसी के घर में हार का सामना करना पड़ा है.  बांग्लादेश की टीम ने दोनों मैच दमदार अंदाज में जीते हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है. वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर एक वक्त 69 रन पर 5 विकेट हो गया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने 20.4 ओवरों में ही 112 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने इस दौरान सिर्फ एक विकेट खोया.

 

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान तमीम इकबाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे. वहीं लिटन दास ने 32 रन बनाए. हालांकि नजमुल होसैन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज की टीम 35 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश की तरफ से 4 विकेट मेहिदी हसन ने चटकाए, जबकि 3 विकेट नसुम अहमद को मिले. मोसाद्देक हुसैन और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला.

 

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद वनडे में बांग्लादेश की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले दोनों मैच जीते. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा.