बांग्लादेश (Bangladesh) के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप को अलविदा कह दिया है. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे में तमीम इकबाल ने शानदार प्रदर्शन किया. गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 जीत के बाद तमीम ने संन्यास की घोषणा कर की. इस सीरीज में तमीम मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार जीता.
फेसबुक पर किया संन्यास का ऐलान
मैच के बाद तमीम इकबाल ने बांग्ला में एक पोस्ट करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक छोटा सा मैसेज लिखा, "मुझे आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर मान लिया जाए. सभी का धन्यवाद". उन्होंने इस साल जनवरी में कहा था कि वो अपना पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर देना चाहते हैं.
भारत को दी थी वर्ल्ड कप में टक्कर
टी20 में तमीम इकबाल को 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेली गई 35 रन की पारी के लिए खासतौर पर याद किया जाता है. उस मैच को भारत ने 1 रन से जीता था. बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में सबसे ज्यादा रन इकबाल ने ही बनाए थे और उनकी जोरदार पारी के दम पर बांग्लादेश भारत को इतनी मजबूत टक्कर दे पाया था.
तमीम का टी20 करियर
साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मार्च 2020 में आखिरी टी20 मैच खेला था. उन्होंने इस प्रारूप के 78 मैचों में कुल 1758 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 103 रन का रहा. 24 से ज्यादा के औसत और 117 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 7 अर्धशतक और एक शतक के साथ अपने टी20 करियर को खत्म किया. उन्होंने इस फॉर्मेट में 189 चौके और 45 छक्के जड़े.