कप्तान निकोलस पूरन के 39 गेंद में नाबाद 74 रन की मदद से वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 2-0 से जीत ली. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाये. बांग्लादेश की तरफ से अफीफ हुसैन ने 38 गेंद में दो चौकों व दो छक्कों से 50 रन की पारी खेली. जवाब में वेस्ट इंडीज ने दस गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 169 रन बना लिए. पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा काइल मायर्स ने 38 गेंद में 55 रन की पारी खेली. उन्होंने दो चौकों और पांच छक्कों से सजी पारी खेली.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लिटन दास और अफीफ हुसैन ने ओडियन स्मिथ के ओवर में 20 रन निकालकर टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी को हेडन वॉल्श ने तोड़ा जब लिटन ने प्वाइंट पर कैच थमाया. उन्होंने 41 गेंद में 49 रन बनाये. वॉल्श ने 19वें ओवर में महमूदुल्लाह को 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया. अफीफ 38 गेंद में 50 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े.
वेस्ट इंडीज की पारी का हाल
जवाब में वेस्टइंडीज को स्पिन आक्रमण का संभलकर सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 38 गेंद में 55 रन बनाये. वेस्टइंडीज का स्कोर सातवें ओवर में तीन विकेट पर 43 रन था जब मायर्स और पूरन क्रीज पर थे. दोनों ने 8.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की. मायर्स 15वें ओवर में आउट हुए. इसी ओवर में पूरन ने दो छक्के समेत 19 रन बनाये. उन्होंने 18वें ओवर में अफीफ को छक्का जड़कर अपना नौवां टी20 अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद महमूदुल्लाह को पांचवां छक्का लगाकर मैच समाप्त किया.
अब दोनों टीमें रविवार से जॉर्जटाउन में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था.