ऋषभ पंत के साथी ने चौकों-छक्‍कों से मचाई धूम, सिर्फ 28 गेंदों पर 61 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

ऋषभ पंत के साथी ने चौकों-छक्‍कों से मचाई धूम, सिर्फ 28 गेंदों पर 61 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दोस्त रोवमैन पॉवेल ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तूफानी पारी खेली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने 35 रन से ये मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन बनाए. टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए आए ब्रेंडन किंग ने जहां शानदार अर्धशतक जड़ा. वहीं काइल मेयर्स ने 17 रन बनाए. हालांकि शामरा ब्रूक्स 0 पर पवेलियन लौटे. लेकिन कप्तान निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने पूरा मैच ही पलट दिया.

 

पॉवेल ने तूफानी पारी
5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रोवमैन पॉवेल ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए. इस बल्लेबाज ने 28 गेंद पर 61 रन ठोके और वो भी ताबड़तोड़ तरीके से. 217 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पॉवेल ने कुल 6 छक्के और 2 चौके जड़े. यानी 44 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन पर 3 छक्का और एक चौका लगाया. ओडियन स्मिथ भी 4 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.  इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन बनाए.

 

सिर्फ शाकिब के बल्ले से निकले रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 23 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. लिटन दास ने 5, कप्तान महमूदुल्लाह ने सिर्फ 11 रन बनाए. हालांकि मिडल ऑर्डर में शाकिब और अफीफ हुसैन ने 50 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाला. शाकिब ने जहां 52 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. शाकिब ने अपनी पारी में 130.77 की स्ट्राइक रेट से कुल 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं अफीफ हुसैन ने 27 गेंद पर 34 रन बनाए. लेकिन 20 ओवरों में टीम सिर्फ 158 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग पाई.