नॉर्थ साउंड एंटीगा (North Sound, Antigua) के मैदान पर तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) के पांच विकेट यानि 'पंजे' से बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) को ढेर कर दिया. उनकी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर सका और अब वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए केवल 35 रन की दरकार है. रोच ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज की धरती पर पैर जमाने नहीं दिया और 53 रन देकर पांच विकेट चटका डाले. हालांकि उनका साथ अलजारी जोसेफ ने 55 रन देकर तीन और काइल मायर्स ने 30 रन देकर दो विकेट लेकर बखूबी निभाया.
245 पर सिमटा बांग्लादेश
बांग्लादेश की बात करें तो उसकी तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन (63) और नरूल हसन (64) ने जरूर कैरिबियाई गेंदबाजों को थोड़ी देर के लिए माकूल जवाब दिया. मगर टीम के बाकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. जिसके चलते बांग्लादेश दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाया. सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय ने भी 42 रन का योगदान दिया.
84 रन का मिला टारगेट
इस तरह बांग्लादेश को बल्लेबाजी में चारो खाने चित करने के बाद वेस्टइंडीज ने 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तीन विकेट पर 49 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अब केवल 35 रन दूर है. खालिद अहमद (14 रन देकर तीन विकेट) ने वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम झकझोर कर चार ओवर में स्कोर तीन विकेट पर नौ रन कर दिया था लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (नाबाद 28) और जरमाइन ब्लैकवुड (नाबाद 17) ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया.
6 बल्लेबाज हुए थे शून्य पर आउट
वहीं मैच में इससे पहले की बात करें तो पहली पारी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज कैरिबियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके थे. इसका नतीजा ये निकला कि उनकी पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई और 6 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. वेस्टइंडीज की तरफ से तीन-तीन विकेट जायडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने लिए. जबकि दो-दो विकेट काइल मेयर्स और केमार रोच के नाम रहे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 265 रन बनाकर 162 रन की बड़ी बढ़त हासिल की और यही से मैच में शिंकजा कस लिया था.