बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (Bangladesh vs West Indies) दौरे पर है. जहां पर पहला दिन ही उनके नाम ऐसा रहा, जिसे बांग्लादेश की टीम कभी याद नहीं करना चाहेगी. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड, एंटीगा में (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua) खेला जा रहा है. जिसमें पहले दिन धाकड़ कैरिबियाई तूफान के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज चारों खाने चित्त हो गए. इसका नतीजा ये निकला कि उनकी पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई और 6 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. इसके चलते बांग्लादेश का नाम एक अनचाही लिस्ट में शामिल हुआ. जिसमें तीसरी बार उनके नाम एक बड़ा कलंक जुड़ा है.
6 बल्लेबाज हुए शून्य का शिकार
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और टॉप आर्डर में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (29) के अलावा बाकी तीन बल्लेबाज महमूदुल हसन, नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक तीनों खाता तक नहीं खोल सके और 16 रन बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. शुरुआती तीन में से दो विकेट तेज गेंदबाज कमार रोच और एक विकेट जायडेन सील्स ने चटकाया. हालांकि इसके बाद भी बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिस्ल्सिला थमा नहीं और पूरी टीम 32.5 ओवर तक 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसमें बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन की क्रीज पर पैर जमाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना कर सके और 67 गेंदों में उन्होंने 51 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज पवेलियन आते-जाते नजर आए. वेस्टइंडीज की तरफ से तीन-तीन विकेट जायडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने लिए. जबकि दो-दो विकेट काइल मेयर्स और केमार रोच के नाम रहे.
बांग्लादेश के नाम जुड़ा ये कलंक
इस तरह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में तीसरी बार शामिल हो गया है. जिसके चलते बांग्लादेश सबसे अधिक बार इस क्लब में शामिल होने वाला दुनिया का इकलौता देश बन गया है. इसकी शुरुआत 1980 में सबसे पहले पाकिस्तान से हुई थी. जब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उसके 6 बल्लेबाज शून्य का शिकार बने थे. तबसे इस क्लब में भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देश भी शामिल हो चुके हैं.
ये रही लिस्ट :-
- पाकिस्तान 1980, बनाम वेस्टइंडीज
- साउथ अफ्रीका 1996, बनाम भारत
- बांग्लादेश 2002/03, बनाम वेस्टइंडीज
- भारत 2014, बनाम इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड 2018, बनाम पाकिस्तान
- बांग्लादेश 2022, बनाम श्रीलंका
- बांग्लादेश 2022, बनाम वेस्टइंडीज*
वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश को 103 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी में उन्होंने सधी हुई शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 95 रन बना लिए थे. कैरिबियाई टीम अब महज 8 रन ही पीछे हैं.