ऐसा नहीं देखा होगा! बल्लेबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत से टकराई गेंद, अंपायर ने दे डाला ये फैसला, VIDEO

ऐसा नहीं देखा होगा! बल्लेबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत से टकराई गेंद, अंपायर ने दे डाला ये फैसला, VIDEO

इस साल का बिग बैश लीग (BBL) काफी धमाकेदार साबित हो रहा है. अब तक इस सीजन में काफी कुछ देखा जा चुका है. चाहे सिडनी थंडर की पूरी टीम का 14 रन पर आउट होना हो या फिर एडम जैम्पा का मांकड करना. या फिर माइकल नेसर का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच. इस बीबीएल में सबकुछ देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच शनिवार को भी कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. बिग बैश लीग में ऐसा मेनबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मुकाबले में हुआ.

छत से टकराई गेंद
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डॉकलैंड स्टेडियम में खेला जा रहा था. स्टार की पारी के दौरान तीसरे ओवर में विकेटकीपर जो क्लार्क ने रेनेगेड्स के पेसर विल सदरलैंड की गेंद पर ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा की गेंद सीधे स्टेडियम की छत से टकरा गई. गेंद हालांकि यहां 30 यार्ड के सर्किल में ही थी लेकिन अंपायर ने अपने फैसले में इसे छक्का करार दिया.  16वें ओवर में भी फिर दूसरी बार ऐसा हुआ जब वेब्सटर ने टॉम रॉजर्स की गेंद पर फिर एक बार छक्का छत पर पहुंचा दिया. इसे भी अंपायर ने छक्का दिया.

 

 

 

 

वहीं शहर में इकलौता डॉकलैंड्स स्टेडियम ही ऐसा है जिसमें इंडोर रूफ की सुविधा है. मैच की बात करें तो स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजों ने कमाल किया और रेनेगेड्स को 162 के स्कोर पर ही रोक दिया. सैम हार्पर ने सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 51 रन बनाए. ऐसे में उन्हें जोनाथन वेल्स का समर्थन मिला और इस बल्लेबाज ने भी 24 गेंद पर 44 रन ठोक डाले. स्टार्स की टीम ने इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. क्लार्क ने टीम को धांसू शुरुआत की और 37 गेंद पर 59 रन बनाए.