ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (Big Bash League) का रोमांच जारी है. जिसमें हर एक दिन हैरतअंगेज कारनामें देखने को मिलते रहते हैं. इस कड़ी में पिछले दिन जहां सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर ने बीबीएल के एक मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर भागते हुए अद्भुत कैच लपक लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पर्थ ने बनाए 155 रन
गौरतलब है कि बीबीएल में पर्थ के मैदान पर पर्थ स्क्रोचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें पर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से सबसे अधिक 32 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से आरोन हार्डी ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि सिडनी की तरफ से सबसे अधिक जैक्सन बर्ड ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए.
एगर का शानदार कैच
इस तरह 156 रनों का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. उसी समय पारी के 18वें ओवर में मैथ्यू केली गेंदबाजी करने आए और उनकी तीसरी गेंद पर जॉर्डन सिल्क ने डीप मिड विकेट की तरफ दमदार शॉट खेला. इस पर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले एश्टन एगर ने डाइव मारकर शानदार कैच लपक लिया. उन्होंने कैच तो दो हाथ से पकड़ा मगर बाद में एक हाथ से गेंद को संभालते हुए शानदार कैच कम्प्लीट किया. जिसके चलते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रिचर्डसन का कहर
वहीं मैच की बात करें तो सिडनी की टीम 156 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रन बनाकर सिमट गई. उसकी तरफ से सबसे अधिक हेडन कैर ने 35 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 42 रनों की पारी खेली. जबकि पर्थ की तरफ से झाय रिचर्डसन ने चार ओवर में 9 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को जीत दिला डाली.