BBL : 22 रन पर गिरे 3 विकेट फिर टर्नर ने पलटा पासा, 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी से टीम को पहुंचाया फाइनल

BBL : 22 रन पर गिरे 3 विकेट फिर टर्नर ने पलटा पासा, 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी से टीम को पहुंचाया फाइनल

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. जिसमें अंतिम चरण के मैच खेले जा रहे हैं और फाइनल के लिए एक टीम ने अपनी सीट भी बुक कर डाली है. इस कड़ी में सबसे पहले चार बार बीबीएल का खिताब जीतने वाली पर्थ स्कॉचर्स ने 5वीं बार चैंपियन बनने के इरादे से कदम रख दिया है. पर्थ को फाइनल का टिकट दिलाने में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एश्टन टर्नर का बड़ा योगदान रहा. सिडनी सिक्सर्स से 152 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद पर्थ के एक समय 22 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी एश्टन टर्नर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 47 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और टीम को फाइनल का टिकट दिला डाला. जबकि स्टीव स्मिथ जैसे सितारों से सजी सिडनी की टीम के पास अब चैलेंजर मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने का एक और मौक़ा है. जिसमें उसका सामना ब्रिसबेन और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा.

डेविड पायने ने बरपाया कहर 
पर्थ के मैदान में घरेलू फैंस के आगे उनकी टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता मिला. जिसमें पर्थ के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज डेविड पायने ने सिडनी के बल्लेबाजों को काफी दर्द दिया. पायने ने अपने गेंदबाजी स्पेल में चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिसमें हाल ही में बीबीएल में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था. स्मिथ इस मैच में 16 गेंदों पर एक छक्का लगाकर सिर्फ 18 रन ही बना सके और पायने ने उन्हें चलता कर डाला. इसके अलाव पायने ने कप्तान मोइसेस हेनरिक्स और हेडन केर को भी चलता किया. सिडनी के लिए सबसे अधिक कप्तान हेनरिक्स ही 43 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 58 रनों की पारी खेल सके. जबकि 34 गेंदों में नाबाद 47 रन के दौरान चार चौके और एक छक्के से जॉर्डन सिल्क ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस तरह सिडनी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 151 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.