इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए नीलामी की शुरुआत शुक्रवार से होनी है. लेकिन इन सबके बीच बिग बैश लीग (BBL) से बड़ी खबर आ रही है. बीबीएल फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने अपने ही खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट कर दिया है. इस खिलाड़ी का नाम फजलहक फारूकी है जो अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं. खिलाड़ी को टर्मिनेट करने के फैसले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंडक्ट कमिशनर ने सुनाया है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनका व्यवहार पसंद नहीं आया और उन्होंने कुछ नियम भी तोड़े जिसके बाद उनके खिलाफ जांच बैठी.
जांच में पाए गए दोषी
इस जांच में दोषी पाए जाने के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया गया है. फजलहक फारूकी ने इस बीबीएल में 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. लेकिन मैदान के बाहर एक गलती के चलते अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. फजलहक फारूकी इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार रिटेन किया है.