Big Bash League में पिच पर आया किसका 'भूत', बल्‍लेबाज-गेंदबाज से लेकर दर्शक तक रह गए हैरान, देखें Video

Big Bash League में पिच पर आया किसका 'भूत', बल्‍लेबाज-गेंदबाज से लेकर दर्शक तक रह गए हैरान, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (Big Bash League) का 2022-23 सीजन जारी है. जिसमें क्रिकेट मैच के दौरान एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. जो इससे पहले शायद कभी नहीं देखी गई. यही कारण है कि इस घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, इस घटना के अनुसार गेंद स्टंप्स पर लगी भी नहीं और उसकी लाइट अपने आप जली व बेल्स भी गिर गई. इसे देखकर विरोधी टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन बाद में रिप्ले देखने पर बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि पिच पर कौन सा भूत आ गया था. जिसने बेल्स को गिरा दिया.

9वें ओवर में घटी घटना 
गौरतलब है कि ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इसी दौरान मेलबर्न के कप्तान निक मैडिन्सन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 9वें ओवर में ब्रिसबेन के स्टीकिटी गेंदबाजी करने आए. जिनकी दूसरी स्लोवेर बाउंसर गेंद पर मैडिन्सन ने शॉट खेला और एक रन के लिए भाग पड़े. इसी दौरान देखा गया कि उनके स्टंप्स की बत्ती भी जली और बेल्स अपने आप नीचे गिर गई. जिसके चलते ब्रिसबेन के खिलाड़ी आउट होने की अपील करने लगे. इसके बाद रीप्ले में देखा गया कि मैडिन्सन के शरीर का कोई भी हिस्सा या गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी. जबकि बेल्स अपने आप नीचे गिर गई थी. इस कारण बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया. ऐसे में बेल्स के अपने आप नीचे गिरने पर सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि शायद पिच पर किसी भूत ने बेल्स गिरा दी थी.

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं जीवनदान मिलने के बाद मैडिन्सन का बल्ला रुका नहीं और उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके चलते मेलबर्न ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन बनाए. इसके बाद ब्रिसबेन हीट की टीम मैदान में उतरी और 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 6 विकेट पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी. जिसके चलते मेलबर्न ने 22 रन से जीत हासिल कर डाली.