ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के लिए बल्लेबाजी करेंगे मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड ने हाल ही में किया था रिलीज

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के लिए बल्लेबाजी करेंगे मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड ने हाल ही में किया था रिलीज

न्यूजीलैंड (New Zealand) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाल ही में ड्रॉप होने वाले मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने ऑस्ट्रेलिया की नई टीम जॉइन कर ली है. गप्टिल अब न्यूजीलैंड की मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बिग बैश लीग में भी इस बल्लेबाज का कमाल देखने को मिलेगा.  36 साल के इस बल्लेबाज ने सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. इसके बाद गप्टिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी. लेकिन अब ये बल्लेबाज मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेगा जहां वो लियाम लिविंगस्टोन को रिप्लेस करेंगे.

इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे को देखते हुए बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया था. गप्टिल ऐसे में 10 लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे जहां टीम को अपना पहला मैच 28 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलना है.

 

गप्टिल को टीम में शामिल करने के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन भी उत्साहित हैं. जेम्स ने कहा,’ हम मार्टिन को टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं. मुझे खुशी हैं कि उन्होंने खेलने के लिए हमारे क्लब को चुना. न्यूजीलैंड के लिए और घरेलू प्रतियोगिताओं में हमने मार्टिन के रिकॉर्ड को देखा है. हम जानते हैं कि मार्टिन के आने से हमारे टीम में और अनुभव जुड़ेगा’.

 

गप्टिल के टी20 करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 118 पारी में कुल 3531 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का है. गप्टिल ने वनडे में कुल 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं.