ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला. सिडनी थंडर की टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही थी. ऐसे में उसने अपने असिस्टेंट कोच डैन क्रिस्टियन को फिर से रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया. 41 साल की उम्र में यह ऑलराउंडर फिर से खेलने उतरा. इसके बाद उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ तूफानी बैटिंग की जिसमें एक 92 मीटर का छक्का लगाया. बॉलिंग में एक विकेट भी डैन क्रिस्टियन ने लिया लेकिन टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. क्रिस्टियन ने खेल से रिटायरमेंट ले लिया था. वे दो साल पहले उन्होंने बतौर खिलाड़ी करियर समाप्त किया था लेकिन अब फिर से वापसी हो गई.
डेन क्रिस्टियन को सिडनी थंडर के पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद खेलने के लिए उतरना पड़ा. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्रॉफ्ट कैच लेने की कोशिश में टकराकर चोटिल हो गए. सैम्स कन्कशन का शिकार हैं तो बेनक्रॉफ्ट को नाक व कंधे में फ्रेक्चर है. इनसे पहले जैसन सांघा, निकल मेडिनसन और तनवीर सांघा चोटिल हो गए थे. तब थंडर ने अपने असिस्टेंट कोच को बतौर खिलाड़ी शामिल किया. इस तरह डैन क्रिस्टियन बीबीएल इतिहास के छठे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने. इनसे आगे ब्रेड हॉग, ब्रेड हॉज, पीटर सिडल, फवाद अहमद और शेन वॉर्न के नाम हैं.
क्रिस्टियन की धमाकेदार बैटिंग
क्रिस्टियन ने 5 जनवरी को ब्रिस्बेन के खिलाफ मुकाबले में आठवें नंबर पर उतरकर 15 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे. बाद में बॉलिंग में उन्होंने नाथन मैक्स्वीनी का विकेट लिया.
डैन क्रिस्टियन ने वापसी पर क्या कहा
क्रिस्टियन ने वापसी के बारे में कहा, 'मैंने ऑफ सीजन के दौरान सोचा था कि बीबीएल या किसी दूसरी टी20 लीग में मेरी वापसी दूर नहीं है. शरीर ठीक लग रहा है और मैं चाहता था कि मौका आने पर तैयार रहूं. कैम बेनक्रॉफ्ट और डेन सैम्स की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं लेकिन मैं आभारी हूं कि मेरे सामने यह मौका आया.'
डैन क्रिस्टियन का कमाल का रहा है टी20 करियर
क्रिस्टियन को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. उन्होंने दुनिया के छह अलग-अलग देशों में 18 टीमों के लिए 409 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 वनडे-टी20 मैच खेले. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट, मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन बार बिग बैश लीग जीती है.