क्रिकेट मैच देखने पहुंचे नोवाक जोकोविच, मार्कस स्टोइनिस ने बैटिंग में कुछ ऐसा किया जिसे देख टेनिस स्टार आंखों पर नहीं कर पाया यकीन, VIDEO

क्रिकेट मैच देखने पहुंचे नोवाक जोकोविच, मार्कस स्टोइनिस ने बैटिंग में कुछ ऐसा किया जिसे देख टेनिस स्टार आंखों पर नहीं कर पाया यकीन, VIDEO
marcus stoinis and novak djokovic

Highlights:

मेलबर्न स्टार्स ने 42 रन से मुकाबला जीत लिया

मैच को देखने के लिए नोवाक जोकोविच भी पहुंचे थे

जोकोविच इस दौरान स्टोइनिस का शॉट देख हिल गए

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी ने टेनिस के लेजेंड खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को उस वक्त हैरान कर दिया जब इस बल्लेबाज ने आसमान में गगनचुंबी छक्का लगाने के लिए ऐसा शॉट खेला जो मैदान की छत से टकराते- टकराते रह गया और अंत में इस गेंद को फील्डर ने पकड़ लिया. ऐसे में स्टोइनिस आउट हो गए. स्टोइनिस मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ था. इस दौरान मैदान पर मैच देखने नोवाक जोकोविच भी आए थे. 

नोवाक जोकोविच इस दौरान पूरी तरह टी20 मैच एंजॉय कर रहे थे. तभी मार्कस स्टोइनिस ने लंबा शॉट खेला जो छक्के के लिए जाती दिख रही थी लेकिन तभी केन रिचर्डसन ने कैच पकड़ लिया. ये कैच देख नोवाक जोकोविच भी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाए. बता दें कि जोकोविच फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए देश में हैं. वो पहले राउंड में एक्शन में दिखेंगे. 

मैक्सवेल के तूफान से जीती स्टार्स

मैच की बात करें तो स्टार्स की टीम बल्ले से संघर्ष करती दिखी जब 11वें ओवर में टीम ने 75 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी ने टीम के स्कोर को 165 रन तक पहुंचा दिया. मैक्सवेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और इस बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 90 रन ठोक डाले. इसमें इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 10 छक्के ठोके. मैक्सवेल ने इस पारी के साथ अपने नाम कुछ रिकॉर्ड भी बनाए. मैक्सवेल और उसामा मीर के बीच 81 रन की साझेदारी टी20 में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने टी20 में एक पारी में मेलबर्न स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैक्सवेल ने ल्यूक राइट के 9 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

पाइंट्स टेबल की बात करें मेलबर्न स्टार्स की टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स कीटीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ आखिरी पायदान पर है. पहले पायदान पर सिडनी सिक्सर्स की टीम है जिसके 8 मैचों में 5 जीत हैं. मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 165 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 123 रन पर ढेर हो गई. जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे.